scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में

दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 1/19
जिस शादी के दिन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो दिन आखिरकार आ ही गया है. इटली के लेक कोमो में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और प्यारी जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी कर ली. अब 'दीपवीर' के फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 2/19
दीपिका-रणवीर की शादी केवल इसलिए ही खास नहीं है कि यह इटली में हो रही है बल्कि इस शादी में रीति-रिवाज भी जरा हटके हो रही हैं. दीपिका-रणवीर कोंकणी और सिंधी तौर-तरीकों से शादी करेंगे.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 3/19
आइए जानते हैं इस शादी में क्या-क्या खास रस्में हुईं और कोंकणी शादी के रीति-रिवाज बाकी परंपराओं से कितने अलग हैं.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
Advertisement
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 4/19
उडिडा मुहूर्त:
काला चना, या उडिदु, कोंकणी समाज का प्रमुख आहार है. कोंकणी संस्कृति में यह काफी महत्वपूर्ण जगह रखता है. इसे बहुत ही शुभ माना जाता है और सभी शुभ अवसरों पर इस्तेमाल किया जाता है. इस रस्म में दुल्हन को काला चना को चक्की पर पीसना सिखाते हैं. दूल्हा भी इस रस्म को प्रतीकात्मक रूप से करता है ताकि वह पत्नी के बीमार होने पर उसकी सहायता कर सके.
(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 5/19
इस रस्म को इसलिए किया जाता है ताकि दूल्हे और दुल्हन को शादीशुदा जिंदगी के कुछ पाठ सिखाए जा सकें. इसके बाद परिवार काले चने की बनी इडली खाते हैं.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 6/19
काशी यात्रा:
हर शादी में कुछ ऐसी रस्में होती हैं जिनमें शरारतें और मस्ती होती है. कोंकणी रिवाज में काशी यात्रा ऐसी ही एक रस्म है. इस प्रतीकात्मक रस्म में दूल्हा, शादी की रस्मों से थककर, सभी सांसारिक सुखों को त्यागकर, एकांत का जीवन पाने के लिए काशी की ओर प्रस्थान करता है.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 7/19
दुल्हन के पिता उसे रोक कर अनुरोध करते हैं कि वह वापस आकर उनकी बेटी से शादी करे. दूल्हे को तमाम उपहार भी दिए जाते हैं. और दूल्हा मान जाता है.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 8/19
मंडप पूजा:
दूल्हे को शादी के लिए तैयार होने के लिए भेज दिया जाता है. सजी-संवरी दुल्हन को उसकी मां मंडप में लाती है. दुल्हन और उसकी मां मंडप में पूजा करते हैं. मां दुल्हन के गले में मनके की एक माला पहनाती है. इसके बाद दुल्हन ड्रेसिंग रूम लौट जाती है. 

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 9/19
वरमाला:
दूल्हा कुछ और रस्मों को निभाने के लिए मंडप में पहुंचता है. दुल्हन को उसके मामा स्टेज पर लाते हैं. अधिकतर दुल्हन को गोद में ही उठाकर मंडप में लाया जाता है.
दूल्हे को तैयार करके मंडप लाया जाता है. दुल्हन को मंडप तक उसके मामा ले आते हैं. दूल्हा-दुल्हन के बीच में अन्तर्पाट (पर्दा) को पकड़कर श्लोक पढ़े जाते हैं. शॉल को नीचे रखते ही दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
Advertisement
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 10/19
कन्यादान:
इस रस्म में दुल्हन के पिता, दुल्हन के हाथ को दूल्हे के हाथ में सौंपते हैं और दुल्हन की मां उनके हाथों पर दूध डालती हैं. मंत्रोच्चार के साथ परिजन अपनी बेटी, वर को सौंप देते हैं.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 11/19
कस्थली:
दुल्हन और दूल्हे के परिवार बैठते हैं और दूल्हा दुल्हन के गले में मंगलसूत्र पहनाता है. दुल्हन की मां हवन के लिए होम सामग्री लाती है औऱ उसके बाद मायके पक्ष के सारे लोग उम्र के लिहाज से एक क्रम में खड़े हो जाते हैं. परिवार का सबसे छोटा सदस्य से लाई लेकर दूल्हा और दुल्हन होमकुंड में डालते हैं. यह प्रक्रिया 5 बार दोहराई जाती है.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 12/19
दूल्हा, दुल्हन होमकुंड के 4 फेरे लेते हैं. दूल्हा दुल्हन को उसके अंगूठे से पकड़ता है. दो फेरों में दूल्हा आगे रहता है और दो फेरों में दुल्हन आगे. इसके बाद मामा दुल्हन के अंगूठे में चांदी की बिछिया पहनाते हैं.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 13/19
सप्तपदी:
दूल्हा-दुल्हन के बीच में चावल के सात ढेर रखे जाते हैं. श्लोक के बीच दुल्हन चावल के ढेरों पर कदम रखते हुए आगे बढ़ती है. यह रस्म सात प्रतिज्ञाओं का प्रतीक है. अब ये शादीशुदा जोड़ी के रूप में बाकी रस्मों को पूरा करते हैं.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 14/19
होन्टी भोर्चे:
सात प्रतिज्ञाओं की रस्म के बाद, दुल्हन कपड़े बदल कर लगना कापड (शादी की साड़ी) पहन लेती है. उसके अर्द्धचंद्र बिंदी को पूर्णचंद्र बना दिया जाता है जो उसके शादीशुदा होने का प्रतीक है. इसके बाद दुल्हन को सास उपहार के रूप में नारियल, फूल-कुमकुम और ब्लाउज का कपड़ा देती है.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 15/19
वर उभर्चे:
यह शादी की आखिरी रस्म है. दुल्हन के मामा और मामी, जोड़े को मंडप से ले आते हैं. फिर दुल्हन जमीन पर बैठती है और दूल्हा उसके पल्लू पर बैठकर उस पर एक सोने का सिक्का बांधता है.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
Advertisement
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 16/19
यह प्रतीक है कि दूल्हा अपनी पत्नी को आय का ख्याल रखने देगा. अंत में, जोड़ी दोपहर का भोजन करके दूल्हे के घर की ओर प्रस्थान करते हैं.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 17/19
दीपिका की कोंकणी रिवाज में होने वाली नंदी पूजा की तस्वीरें भी सामने आई थीं जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं. यह रस्म शादी से पहले की जाती है और इस पूजा में सभी देवताओं और पूर्वजों से आशीर्वाद का आह्वान किया जाता है ताकि शादी की रस्में बिना विघ्न सम्पूर्ण हो जाए. इस पूजा को दूल्हा और दुल्हन, दोनों के घरों मे आयोजित किया जाता है.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 18/19
रणवीर-दीपिका इटली में शादी के बाद बेंगलुरु और मुंबई में रिसेप्शन भी देंगे.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
दीपवीर की शादी: इतना अलग है कोंकणी रिवाज, होंगी शरारती रस्में
  • 19/19
दीपवीर की शादी में अब प्रशंसकों को शादी के दौरान की तस्वीरों का इंतज़ार है.देखना होगा कि सितारे कब शादी की तस्वीरें प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं.

(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
Advertisement
Advertisement