वरमाला:दूल्हा कुछ और रस्मों को निभाने के लिए मंडप में पहुंचता है. दुल्हन को उसके मामा स्टेज पर लाते हैं. अधिकतर दुल्हन को गोद में ही उठाकर मंडप में लाया जाता है.
दूल्हे को तैयार करके मंडप लाया जाता है. दुल्हन को मंडप तक उसके मामा ले आते हैं. दूल्हा-दुल्हन के बीच में अन्तर्पाट (पर्दा) को पकड़कर श्लोक पढ़े जाते हैं. शॉल को नीचे रखते ही दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं.
(तस्वीरें- इंस्टाग्राम)