scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गालियां देकर इंटरनेट सेंसेशन बना ये 'देशभक्त', बिग बॉस में कर सकता है बवाल

गालियां देकर इंटरनेट सेंसेशन बना ये 'देशभक्त', बिग बॉस में कर सकता है बवाल
  • 1/10
बिग बॉस मेकर्स टीआरपी को भुनाने के लिए एंटरटेनमेंट के सभी मसालों से भरपूर कंटेस्टेंट्स को शो में लाने को जोर आजमाइश करते हैं. सीजन 13 के कंटेस्टेंट्स ने 1 महीने में झगड़ों और विवादित बयान देने के मामले में सारी हदें पार कर दी हैं. अब शो में एक और विस्फोटक कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है. इंटरनेट सेंसेशन विकास पाठक यानि हिंदुस्तानी भाऊ बतौर वाइल्ड कार्ड शो में आने वाले हैं.

गालियां देकर इंटरनेट सेंसेशन बना ये 'देशभक्त', बिग बॉस में कर सकता है बवाल
  • 2/10
हिंदुस्तानी भाऊ की पर्सनैलिटी और तीखे तेवरों को देख कहना गलत नहीं होगा कि वे सीजन 13 के कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ने वाले हैं. खुद को राष्ट्रभक्त के तौर पर प्रमोट कर पॉपुलर हुए हिंदुस्तानी भाऊ कौन हैं, चलिए जानते हैं.
गालियां देकर इंटरनेट सेंसेशन बना ये 'देशभक्त', बिग बॉस में कर सकता है बवाल
  • 3/10
हिंदुस्तानी भाऊ का असली नाम विकास जयाराम पाठक है. वे भारत के पॉपुलर यूट्यूबर हैं. अगर कंटेंट भड़काऊ और विवादित हो तो सोशल मीडिया किसी को भी फेमस बना सकता है. बस पॉपुलर होने का यही फॉर्मूला हिंदुस्तानी भाऊ को मिल गया.
Advertisement
गालियां देकर इंटरनेट सेंसेशन बना ये 'देशभक्त', बिग बॉस में कर सकता है बवाल
  • 4/10
यूट्यूब, सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट कर लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां देने वाले हिंदुस्तानी भाऊ के वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो जाते हैं. वे भारत-पाकिस्तान और राष्ट्रभक्ति के मुद्दे पर भड़काऊ बयानबाजी कर सोशल मीडिया पर अपनी दुकान चलाते हैं. हिंदुस्तानी भाऊ खुद को कट्टर देशभक्त बताते हैं.
गालियां देकर इंटरनेट सेंसेशन बना ये 'देशभक्त', बिग बॉस में कर सकता है बवाल
  • 5/10
अपने वीडियो में हिंदुस्तानी भाऊ अमर्यादित भाषा, गाली गलौच से ही बात शुरू और खत्म करते हैं. अगर आप गालियां सुनने के आदी नहीं हैं तो हिंदुस्तानी भाऊ के वीडियोज आपको झकझोर कर रख सकते हैं.

गालियां देकर इंटरनेट सेंसेशन बना ये 'देशभक्त', बिग बॉस में कर सकता है बवाल
  • 6/10
हिंदुस्तानी भाऊ के गाली गलौच भरे वीडियो जहां कुछ लोगों को वाहियात लगते हैं. तो ऐसे भी लोग हैं जो हिंदुस्तानी भाऊ के वीडियो को काफी एंजॉय करते हैं. ऐसे ही लोगों की वजह से हिंदुस्तानी भाऊ इंटरनेट सनसनी बने हुए हैं.
गालियां देकर इंटरनेट सेंसेशन बना ये 'देशभक्त', बिग बॉस में कर सकता है बवाल
  • 7/10
हिंदुस्तानी भाऊ का बिग बॉस 13 में आना ही सबसे बड़ा विवाद है. सोशल मीडिया पर लोग बिग बॉस मेकर्स पर सवाल उठा रहे हैं. ट्रोलर्स का कहना है कि हिंदुस्तानी भाऊ जैसे कंटेस्टेंट को एंट्री देना चाहे बिग बॉस को विवादों में रखे, लेकिन शो की वैल्यू जरूर घट गई है.
गालियां देकर इंटरनेट सेंसेशन बना ये 'देशभक्त', बिग बॉस में कर सकता है बवाल
  • 8/10
हिंदुस्तानी भाऊ का फेमस डायलॉग है- पहली फुरसत से निकल. हिंदुस्तानी भाऊ महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. रिपोर्ट्स हैं कि बचपन में उन्होंने आर्थिक तंगी झेली क्योंकि उनके पिता के पास नौकरी नहीं थी. इस वजह से वे 7वीं के बाद अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सके.
गालियां देकर इंटरनेट सेंसेशन बना ये 'देशभक्त', बिग बॉस में कर सकता है बवाल
  • 9/10
हिंदुस्तानी भाऊ ने घर का खर्च चलाने के लिए बार में झाडू-पोछा, बर्तन धोना भी किया है. साड़ियों की दुकान और गैराज में भी काम किया है. रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने मुंबई के लोकल अखबार दक्ष पुलिस टाइम्स में भी काम किया है.
Advertisement
गालियां देकर इंटरनेट सेंसेशन बना ये 'देशभक्त', बिग बॉस में कर सकता है बवाल
  • 10/10
लंबे संघर्ष के बाद आज हिंदुस्तानी भाऊ के पास अपना बंगला, कई प्रॉपर्टी और गाड़ियां हैं. उनके पास कई सारी बाइक्स का कलेक्शन है. वे संजय दत के फैन हैं. उन्हें टैटू का भी शौक है. उन्होंने अपने हाथ में बेटे के नाम का टैटू भी बनवाया है.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement