scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आर्यन, सुहाना जाह्नवी... पहली बार वोट डालेंगे ये स्टार किड्स

आर्यन, सुहाना जाह्नवी... पहली बार वोट डालेंगे ये स्टार किड्स
  • 1/7
2019 के लोकसभा चुनाव में देश भर के लोगों को भाग लेने के लिए चुनाव आयोग हर तरह से प्रेरित कर रहा है. बॉलीवुड के तमाम स्टारकिड्स भी इस साल पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बॉलीवुड के ऐसे तमाम सितारे हैं जिन्होंने पिछले साल अपना डेब्यू किया है और चलिए जानते हैं उनके बारे में जो इस साल पहली बार देश का भविष्य तय करेंगे.
आर्यन, सुहाना जाह्नवी... पहली बार वोट डालेंगे ये स्टार किड्स
  • 2/7
अनन्या पांडे- करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं अनन्या को पिछले महीने ही उनका मताधिकार मिला है. अब वह वोट करने के लिए एलिजिबल हैं. अनन्या SOTY2 में तारा सुतारिया के साथ नजर आएंगी.
आर्यन, सुहाना जाह्नवी... पहली बार वोट डालेंगे ये स्टार किड्स
  • 3/7
आर्यन खान- बॉलीवुड के स्टार किड्स में सुपरस्टार शाहरुख खान का बड़ा बेटा आर्यन खान भी वोटिंग के लायक हो गए हैं. आर्यन और शाहरुख संभव है कि इस बार साथ में वोट करने के लिए जाएं.
Advertisement
आर्यन, सुहाना जाह्नवी... पहली बार वोट डालेंगे ये स्टार किड्स
  • 4/7
सुहाना खान- अपने बड़े भाई आर्यन की ही तरह सुहाना खान भी इस साल अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी. सुहाना के जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरें हैं, हालांकि जब भी शाहरुख से इस बारे में पूछा जाता है तो वह पढ़ाई पूरी करने की बात कह कर टाल देते हैं.
आर्यन, सुहाना जाह्नवी... पहली बार वोट डालेंगे ये स्टार किड्स
  • 5/7
जाह्नवी कपूर- पिछले साल करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं सुहाना के बारे में बहुत संभावना है कि वह इस साल वोटिंग करने जाती दिखें. उनकी पहली फिल्म को खूब सराहना मिली थी.
आर्यन, सुहाना जाह्नवी... पहली बार वोट डालेंगे ये स्टार किड्स
  • 6/7
खुशी कपूर- खुशी कपूर जाह्नवी की छोटी बहन हैं और आम तौर पर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. खुशी का वोट भी इस साल आ गया है और देखना होगा कि क्या वह अपनी बड़ी बहन के साथ वोटिंग के लिए जाती हैं.
आर्यन, सुहाना जाह्नवी... पहली बार वोट डालेंगे ये स्टार किड्स
  • 7/7
नव्या नवेली नंदा- महानायक अमिताभ बच्चन सामाजिक कामों को लेकर काफी दिलचस्पी लेते हैं. उनती पोती नव्या नवेली नंदा इस साल 22 साल की हो गई है और वह भी इस साल फर्स्ट टाइम वोटर होंगी. लेकिन क्योंकि वह दिल्ली रेसिडेंट हैं तो उम्मीद है कि वह अपना वोट 12 मई को डालें.
Advertisement
Advertisement