भारत में त्योहारों के सीजन का इंतजार सभी को होता है. ऐसे में बॉलीवुड के
सेलेब्स भी इन त्योहारों पर फैंस के लिए अलग-अलग फिल्में लेकर आते हैं. ये
साल का वो समय है जब दर्शकों के पास देखने के लिए कई सारी फिल्में होती
हैं. बड़े स्टार्स से लेकर, डांस करने लायक म्यूजिक और मसल एंटरटेनर फिल्मों
तक हर फ्लेवर की फिल्म को फेस्टिव सीजन में जनता को परोसा जाता है.
दशहरा भी ऐसा ही एक त्योहार है जब बॉलीवुड की फिल्मों को फेस्टिव वीकेंड का मजा फायदा उठाने और जनता के मनोरंजन के लिए रिलीज किया जाता है. अंत में वो जनता ही होती है, जो बताती है कि कौन सी फिल्म पास हुई और कौन सी हुई फेल. आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जो दशहरे की छुट्टी पर रिलीज होने के बावजूद फ्लॉप हो गईं.
रास्कल्स
अजय देवगन, कंगना रनौत और संजय दत्त स्टारर ये कॉमेडी फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन ने बनाई थी. लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई.
Photo Credit- Sanjay Dutt Productions thumb