scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ब‍िग बॉस: सलमान को आया गुस्सा, बोले- शो का ह‍िस्सा नहीं बनना चाहता

ब‍िग बॉस: सलमान को आया गुस्सा, बोले- शो का ह‍िस्सा नहीं बनना चाहता
  • 1/7
बिग बॉस में वीकेंड का वॉर शुरू होते ही शन‍िवार को सलमान खान का पारा सातवें आसमान पर द‍िखा. शो की शुरुआत में सलमान नॉर्मल नजर आए, लेकिन जैसे बात शुरू हुई बीते हफ्ते हुए टास्क की, सलमान खान ने एक-एक करके सबकी क्लास लगानी शुरू कर दी.
ब‍िग बॉस: सलमान को आया गुस्सा, बोले- शो का ह‍िस्सा नहीं बनना चाहता
  • 2/7
सलमान खान ने शुरुआत करणवीर से की, उन्होंने करणवीर से कहा, "दीपक चोट लगने के बाद आपके पास आया और आपने उसे देखा तक नहीं. आप वहां बोलते नजर आए कि मैं तो बस अपनी दोस्त सृष्ट‍ि को देखूंगा. ये रवैया बहुत बुरा है." सलमान ने करण को एक गाना भी सुनाया, मैं ऐसा क्यों हूं....

ब‍िग बॉस: सलमान को आया गुस्सा, बोले- शो का ह‍िस्सा नहीं बनना चाहता
  • 3/7
इसके बाद करण की बोलती बंद हो चुकी थी. उन्होंने सफाई में कहा, "मुझे दीप‍िक की चोट का अंदाजा नहीं था लेकिन ऐसा किया है तो सॉरी हूं."
Advertisement
ब‍िग बॉस: सलमान को आया गुस्सा, बोले- शो का ह‍िस्सा नहीं बनना चाहता
  • 4/7
करण के बाद सलमान ने दीप‍िका से श्रीसंत को एल‍िमिनेट करने पर सवाल जवाब किए. सलमान खान ने कहा, "ये आपका गेम है तो बहुत अच्छा है, लेकिन आप फिर कैमरे को देखकर रोने का ड्रामा क्यों कर रही हैं." दीप‍िका ने कहा, "मैं बस श्री को उनके परिवार से मिलाना चाहती थी. इसल‍िए ऐसा किया." दीप‍िका की इस बात के ख‍िलाफ इन द‍िनों पूरा परिवार है. यही वजह है कि उन्हें शात‍िर का टैग द‍िया गया है.
ब‍िग बॉस: सलमान को आया गुस्सा, बोले- शो का ह‍िस्सा नहीं बनना चाहता
  • 5/7
सलमान खान ने श‍िवाशीष और सबा, सृष्ट‍ि को भी उनके ह‍िंसक रवैये पर जमकर सुनाया. उन्होंने कहा, "लोगों को यह मारपीट नहीं देखना है. कोई लात मार रहा है, कोई पंच मार रहा है, लोग ये सब नहीं देखना चाहते. मैं इस तरह के शो का हिस्सा बनना कभी नहीं चाहता था. ऐसी लड़ाई करना बंद करें. वरना इस बार मैं आप लोगों को घर से बाहर फेंक दूंगा."

ब‍िग बॉस: सलमान को आया गुस्सा, बोले- शो का ह‍िस्सा नहीं बनना चाहता
  • 6/7
सलमान को नाराज देखते हुए कंटेस्टेंट ने उनसे माफी मांगी. वहीं जब बारी आई टॉर्चर रूम में जाने की तो सबसे एक साथ श‍िवाशीष का नाम ल‍िया. सलमान खान ने श‍िवाशीष को टॉर्चर रूम में भेजकर उन्हें प्याज काटने की सजा सुनाई.

ब‍िग बॉस: सलमान को आया गुस्सा, बोले- शो का ह‍िस्सा नहीं बनना चाहता
  • 7/7
PHOTOS: ट्व‍िटर
Advertisement
Advertisement