टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बिग बॉस-12 की सबसे मजबूत दावेदार हैं. लेकिन शनिवार रात सलमान खान ने वीकेंड का वार में उन्हें सबसे खातिर शातिर कंटेस्टेंट होने का खिताब दिया. इतना ही नहीं दीपिका की वजह से श्रीसंत के घर से बेघर होने पर सलमान खान ने दीपिका के नाम एक सॉन्ग डेडिकेट भी किया.
इसके बाद सलमान खान ने सभी सदस्यों से मुलाकात के दौरान पूरे हफ्ते का हालचाल लिया. लेकिन जैसे ही बारी आई दीपिका की, सलमान ने कहा-"मैं आपसे बात करने से पहले एक गाना आपको डेडिकेट करना चाहता हूं." ये गाना था, "दुश्मन न करे, दोस्त ने जो काम किया है..."
सलमान का गाना सुनकर सीक्रेट रूम में बैठे श्रीसंत और अनूप जलोटा भी अपनी हंसी नहीं रोक सके. बता दें ये गाना दीपिका को इसलिए सुनाया गया क्योंकि घर में श्रीसंत को अपना दोस्त बताने वाली दीपिका ने उन्हें पिछले दिनों एलिमिनेट कर दिया था. खुद श्रीसंत, दीपिका के इस फैसले से नाराज हैं. सीक्रेट रूम में जाकर वे दीपिका के एकदम खिलाफ हो गए हैं.
सलमान ने दीपिका को उनके रोने की वजह से भी ट्रोल किया. उन्होंने दीपिका के रोने को मेलोड्रामा करार दिया. सलमान ने दीपिका से कहा, जब से श्रीसंत गए हैं तब से आप कैमरा देखकर लगातार क्यों रोना-धोना कर रही हैं. इस पर दीपिका ने कहा, मैं चाहती हूं श्री मेरी बात को समझें. इन दिनों फैंस भी दीपिका को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. घर के सदस्यों ने उन्हें शातिर सदस्य करार दिया है.
पिछले दिनों दीपिका को ट्रोल किए जाने पर उनके पति शोएब इब्राहिम का रिएक्शन सामने आया था.
वे दीपिका को फेक कहने पर वे ट्रोलर्स पर भड़ते हुए कहा था, ''हर कोई जानता
है कि बिना किसी कम्यूनिकेशन के परिवार के बिना रहना कठिन है. लोगों को ये
बात समझनी चाहिए. ये दीपिका के लिए ही नहीं हर किसी के लिए मुश्किल है.
उनका इमोशनल होना लाजमी है.''