scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस के घर में काजोल, कंटेस्टेंट्स को लाएंगी फेस्ट‍िव मोड में

बिग बॉस के घर में काजोल, कंटेस्टेंट्स को लाएंगी फेस्ट‍िव मोड में
  • 1/5
बिग बॉस 12 के वीकेंड का वार में इस हफ्ते काजोल नजर आएंगी. वे घर के अंदर कंटेस्टेंट से मिलेंगी. सलमान खान और काजोल कुछ फन गेम खेलेंगे. काजोल अपनी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' के प्रोमोशन के लिए पहुंची हैं. बता दें कि हेलीकॉप्टर ईला इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है.
बिग बॉस के घर में काजोल, कंटेस्टेंट्स को लाएंगी फेस्ट‍िव मोड में
  • 2/5
शो में सलमान खान और काजोल एक पजल गेम खेलते नजर आएंगे, जिसमें काजोल पजल के जरिए अपने पति अजय देवगन को पहचानेंगी.
बिग बॉस के घर में काजोल, कंटेस्टेंट्स को लाएंगी फेस्ट‍िव मोड में
  • 3/5
वहीं जब काजोल गेम को सॉल्व कर रही होंगी तो सलमान खान उनका ध्यान बटाने की कोशिश करते नजर आएंगे. पूरे गेम के दौरान फन देखने को मिलेगा.
Advertisement
बिग बॉस के घर में काजोल, कंटेस्टेंट्स को लाएंगी फेस्ट‍िव मोड में
  • 4/5
काजोल घर के अंदर भी जाएंगी. वो घरवालों को नवरात्रि की शुभकामना देंगी. वो घरवालों के साथ फेस्टिवल भी सेलिब्रेट करेंगी.
बिग बॉस के घर में काजोल, कंटेस्टेंट्स को लाएंगी फेस्ट‍िव मोड में
  • 5/5
बता दें कि शो में 'डांस दीवाने' के कंस्टेंट भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement