नेहा ने लिखा- ''इस तस्वीर में मैं जो हूं, अब मैंने उससे करीब 12 किलो वजन कम कर लिया है. लेकिन आश्चर्यजनक है कि मुझे कर्वी साइज के लिए ज्यादा कॉम्पलिमेंट मिले हैं. चाहे मैं किसी भी साइज में हूं, मुझे खुदसे प्यार है."
"अब खुश हूं क्योंकि मैंने अपनी मेडिकल समस्याओं से निजात पा ली है. एक्स्ट्रा किलो को भी घटा दिया है. आप हर साइज में खूबसूरत हैं बस ये ध्यान रखें कि आप हेल्दी रहें. ''