टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में पिछले दिनों शिल्पा शिंदे और हिना खान ने जब साउथ एक्ट्रेस की बॉडी का मजाक बनाया था तो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा था. ऐसा ही वाकया कलर्स पर प्रसारित हो रहे टॉक शो एंटरटेनमेंट की रात में भी देखने को मिला जहां, भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेसेज की बॉडी का मजाक उड़ाया गया. (फोटो: रम्या श्री)
इसी रविवार प्रसारित हुए एपिसोड में भोजपुरी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग गेस्ट बनकर आए थे. इनमें रवि किशन, सरगुन मेहता और सिंगर गुरु रंधावा, हाड्री संधु और पवन कुमार शामिल थे. (फोटो : शो के दौरान रवि किशन और दूसरे गेस्ट)
सब सही चल रहा था कि बलराज स्याल और रघु राम आरजे मलिशका को शो
होस्ट करने के लिए बुलाते हैं. लेकिन मलिष्का शो में आती नहीं हैं तो रघु
स्टेज को देखने लगते हैं और तभी बलराज कहते हैं कि क्योंकि हमारा बुलडोजर
अभी आया नहीं है ना. ये कमेंट सीधा मलिष्का को बोला गया था जो उस बात पर
हंस देती हैं. (फोटो : उर्वशी ढोलकिया)
ये सिर्फ शुरुआत थी. ऐसे ही बॉडी शेमिंग की बात बढ़ते-बढ़ते भोजपुरी एक्ट्रेसेज पर चली जाती है. मलिष्का एक्टर रवि किशन से सवाल करती हैं कि आपकी इंडस्ट्री की हीरोइंस कितनी बॉडी कॉन्फिडेंट हैं?
मलिष्का ने कहा, मैं जानना चाहती हूं ये कैसे हो रहा है. इसी बीच बात को
काटते हुए रघु कहते हैं कि ये सवाल ऐसे पूछना चाहिए कि इस इंडस्ट्री में
टोन्ड बॉडी चाहिए और उस इंडस्ट्री में तोंद बॉडी होती है. ऐसा क्यों? (फोटो : श्वेता तिवारी)
इस सवाल के जवाब में रवि किशन का जवाब और भी घटिया था, उन्होंने कहा- ' वहां के प्रोडक्शन वाले हीरोइन के कमरे में एक लीटर दूध देते हैं सेवेरे. ये हेल्दी डाइट होती है. सीन और गाने बहुत निकलवाते हैं इसलिए हम लोग उनको बहुत खिलाते हैं. हीरो को भले ही ब्राउन ब्रेड दिया जाए लेकिन हीरोइन को पराठा दिया जाता है.' (फोटो : श्रद्धा शर्मा)
रवि किशन के बाद भोजपुरी एक्टर पवन कुमार का होस्ट मलिष्का से चुटकी लेते हुए उन्हें भोजपुरी फिल्मों को ज्वाइन करने के लिए कहते हैं. इसी के साथ वो कहते हैं कि हमारे भोजपुरी आडियंस को दुबले-पतले एक्टर्स कम अच्छे लगते हैं. एक्टर्स को देखकर लगना चाहिए कि हां यार खाता है अच्छे से.(फोटो : रिंकू घोष)
इसी के साथ पूरे शो में एक्ट्रेसेज की बॉडी को लेकर मजाक बनाए गए और वहां मौजूद लोग उस पर हंसते रहे. कॉमेडी नाइट्स बचाओ की क्रिएटिव टीम ने इस शो की बागडोर संभाली है. शो में बोले गए जोक्स और बातें बहुत ही घटिया और भद्दे हैं. इन गंभीर मुद्दों पर जोक बनाकर आडियंस के सामने परोसना कहां तक सही हैं?(फोटो : संभावना सेठ)
भोजपुरी हीरोइनों की बॉडी पर कमेन्ट को लेकर बहस हो रही है. आगे हम कुछ चर्चित भोजपुरी हीरोइनों के बारे में बता रहे हैं. (फोटो : रश्मी देसाई)
अंजना सिंह: अकेली ऐसी भोजपुरी हीरोइन जिन्होंने सिर्फ दो साल के अपने कॅरियर में
ही 25 फिल्में साइन कर डालीं.
रानी चटर्जी: भोजपुरी सिनेमा में आने से पहले रानी मिस कोलकाता भी रह चुकी हैं.
नगमा: नगमा ने बॉलीवुड से भोजपुरी फिल्मों की ओर रुख किया है. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों के कई टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है.
मोनिका बत्रा: मोनिका ने एनएसडी से पासआउट होकर भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू
किया है. उन्होंने सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी के साथ ‘ऐलान बा’ फिल्म
से डेब्यू किया. वे अब तक रवि किशन, पवन सिंह और विक्रांत जैसे सितारों के
साथ काम कर चुकी हैं.
मोनालीसा: एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंटब रह चुकीं मोनालीसा ने भोजपुरी में अब तक 50 से ज्यादा फिल्में कर ली हैं और वे यहां की टॉप हीरोइनों में गिनीं जाती हैं.
दिव्या द्विवेदी: दिव्या को भोजपुरी सिनेमा के सबसे खूबसूरत चेहरों में से एक कहा जा सकता है.
अक्षरा सिंह: अक्षरा ने 2010 में फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से भोजपुरी सिनेमा
में अपनी शुरुआत की थी. उनके नाम ‘रामपुर का लक्ष्मण’, ‘ठोक देब’, ‘बलमा
बिहारवाला’ और ‘दिलेर’ जैसी फिल्में हैं.