scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बाथट‍ब में मौत आम, इन हस्त‍ि‍यों ने भी श्रीदेवी की तरह‍ गंवाई जान

बाथट‍ब में मौत आम, इन हस्त‍ि‍यों ने भी श्रीदेवी की तरह‍ गंवाई जान
  • 1/6
बाथटब में मौत होने के मामले को जिस तरह से भारत में एक असामान्य घटना की तर‍ह देख जा रहा है वैसा बाकी देशों में नहीं है. विदेशों में इसमें डूबकर किसी की मौत हो जाना हैरान करने वाली घटना नहीं है. जापान और यूएस जैसे देशों में इस तरह की घटनाएं आम हैं. यहां तक कि एक स्ट्डी के मुताबिक, जापान में हर साल होने वाले डेथ काउंट में करीब 19,000 हजार मौतें बाथरूम डेथ्स के तौर पर ही सामने आई हैं. जापान की कंज्यूमर अफेयर्स एजेंसी द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबि‍क जापान में पिछले 10 सालों में बाथटब में होने वाली मौत की घटनाएं 70% प्रतिशत बढ़ी हैं. श्रीदेवी की बाथटब में हुई मौत की घटना को जितना पेचीदा समझा जा रहा है उतना शायद ये है नहीं. श्रीदेवी से पहले ऐसे कई हस्तियां और लोग बाथटब में डूबकर अपनी जान गंवा चुके हैं. आइए जानें फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी कौन सी हस्तियां इस तरह‍ की मौत का शि‍कार हुईं.
बाथट‍ब में मौत आम, इन हस्त‍ि‍यों ने भी श्रीदेवी की तरह‍ गंवाई जान
  • 2/6
दुबई में श्रीदेवी की बाथटब की मौत को जिस तरह रहस्यमयी बताया जा रहा है उसी तरह इस तरह की घटनाओं को विदेशों मे 'डॉमेस्टिक एक्सीडेंट' के तौर पर देखा जाता है. यूएस के federal mortality data की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2006 में कहा गया था कि अमेरिका में कम से कम एक दिन में एक अमेरिकन की बाथटब में या हॉट स्पा लेते हुए मौते होती हैं. इनमें से बाथटब में मरने वालों में शराब पीने और ड्रग्स की ओवरडोज लेने के मामले हैं.
बाथट‍ब में मौत आम, इन हस्त‍ि‍यों ने भी श्रीदेवी की तरह‍ गंवाई जान
  • 3/6
श्रीदेवी से पहले The Doors रॉक बैंड के मशहूर लीड सिंगर जिम मोरिसन की 27 साल की उम्र में उनके बाथटब में हार्ट अटैक से मौत हुई थी. उस दौरान सिंगर ने ड्रग्स ओवरडोज भी ले रखी थी.
Advertisement
बाथट‍ब में मौत आम, इन हस्त‍ि‍यों ने भी श्रीदेवी की तरह‍ गंवाई जान
  • 4/6
साल 1977 में मशहूर सिंगर एलविस प्रेसले की 42 साल की उम्र में बाथरूम में मौत हो गई थी. उनकी डेड बॉडी बाथरूम फ्लोर पर उल्टी में सनी हुई पाई गई थी.
बाथट‍ब में मौत आम, इन हस्त‍ि‍यों ने भी श्रीदेवी की तरह‍ गंवाई जान
  • 5/6
फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस जुडी गारलैंड की साल 1969 में लंदन में उनके बाथरूम में मौत हो गई थी. मौत का कारण ड्रग ओवरडोज बताया गया.
बाथट‍ब में मौत आम, इन हस्त‍ि‍यों ने भी श्रीदेवी की तरह‍ गंवाई जान
  • 6/6
साल 2012 में पॉपुलर सिंगर विटनी ह्यूस्टन की डेड बॉडी पानी से भरे बाथटब में मिली थी. इस सेलेब की मौत का कारण भी ड्रग ओवरडोज बताया गया.
Advertisement
Advertisement