फिल्म 'बागी' में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की गजब की केमिस्ट्री और अंडरस्टैंडिंग की बातें कहीं जा रही है.
हाल ही में 'बागी' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
टाइगर-श्रद्धा फिल्म में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनकी कैमेस्ट्री की काफी चर्चा है.
अभिनेता टाइगर श्रॉफ हमेशा से ही रितिक को अपना रोल मॉडल बताते रहे हैं. फिल्म में टाइगर का लुक बेहतरीन है.
टाइगर और श्रद्धा ने फिल्म 'बागी' के लिए मार्शल ऑर्ट्स की स्पेशल ट्रेनिंग भी ली है.
एक्शन के साथ दोनों का रोमांस भी फिल्म में देखने को मिलेगा.
फिल्म में श्रद्धा कपूर ने भरपूर एक्शन सीन दिए हैं.
फिल्म में टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन करते नजर आए हैं. टाइगर ने बताया कि एक्शन सीन करते वक्त काफी चोटें आईं, दर्द भी हुआ लेकिन उसे करने में काफी आनंद भी आया.
टाइगर के साथ फिल्म में श्रद्धा भी जबरदस्त एक्शन सीन करती नजर आएंगी. इसके लिए टाइगर ने उन्हें गुरुमंत्र भी दिया है.
टाइगर और श्रद्धा स्कूल के समय से ही अच्छे दोस्त रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान इनकी ट्यूनिंग भी काफी अच्छी रही है.
सब्बीर खान निर्देशित यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है.