scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सेट पर प्रैंक करने के लिए मशहूर हैं बॉलीवुड के ये दिग्गज सितारे

सेट पर प्रैंक करने के लिए मशहूर हैं बॉलीवुड के ये दिग्गज सितारे
  • 1/6
एक तरह के काम को लगातार करते रहना कई बार बोरिंग हो जाता है, लेकिन उस काम के बीच यदि हल्का-फुल्का हंसी मजाक और मौज मस्ती होती रहे तो वही काम मजेदार बना रहता है. फिल्में बनाने का काम देखने में भले ही मजेदार लगे लेकिन इस काम में भी कई बार बोरियत या परेशानी आ ही जाती है. एक्टर्स हर तरह के माहौल में शूटिंग करते हैं और इस बीच यदि थोड़ा बहुत हंसी मजाक नहीं हो तो यही काम बोझिल लगने लगेगा. फर्स्ट अप्रैल पर हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में जो शूटिंग के सेट पर काम के दौरान प्रैंक करने के लिए बहुत मशहूर हैं.

अजय देवगन- गोलमाल स्टार भले ही देखने में काफी गंभीर लगते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि काम के दौरान शूटिंग करने के लिए अजय खूब मशहूर हैं. फिल्म सन ऑफ सरदार के सेट पर उन्होंने अपने एक को-स्टार को गाजर का हलवा बोल कर मिर्च का पेस्ट खिला दिया था. इतना ही नहीं फिल्म काल की शूटिंग के दौरान अजय ने सभी को ये यकीन करने पर मजबूर कर दिया था कि जिस घर में वे रह रहे हैं वो दरअसल भूतिया है.
सेट पर प्रैंक करने के लिए मशहूर हैं बॉलीवुड के ये दिग्गज सितारे
  • 2/6
अभिषेक बच्चन सेट पर जमकर मस्ती करते हैं. खबरों की मानें तो अभिषेक ने फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के दौरान निर्देशक फराह खान का फोन चुरा लिया था और अपने बारे में अच्छी-अच्छी बातें ट्वीट कर दी थीं.
सेट पर प्रैंक करने के लिए मशहूर हैं बॉलीवुड के ये दिग्गज सितारे
  • 3/6
आमिर खान- मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी शूटिंग के दौरान को-स्टार्स की टांग खींचने और प्रैंक करने के लिए मशहूर हैं. अंदाज अपना अपना फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर ने रवीना के साथ मजाक किया था. उन्होंने उनके चेहरे पर गर्म कॉफी फेंकने का ढोंग किया था जिससे वह बहुत डर गई थीं. यही ट्रिक उन्होंने दंगल की शूटिंग के दौरान फातिमा सना शेख पर भी आजमाई थी.
Advertisement
सेट पर प्रैंक करने के लिए मशहूर हैं बॉलीवुड के ये दिग्गज सितारे
  • 4/6
अक्षय कुमार- बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को इंडस्ट्री का सबसे नॉटी एक्टर माना जाता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की मानें तो अक्षय किसी भी को-स्टार का फोन लेकर उसके फोन से किसी को भी मैरिज प्रपोजल भेजने के लिए कुख्यात हैं. एक बार चोरी पकड़ी जाने पर अक्षय उसकी खूब खिंचाई करते हैं.
सेट पर प्रैंक करने के लिए मशहूर हैं बॉलीवुड के ये दिग्गज सितारे
  • 5/6
शाहरुख खान- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान बहुत ही मस्तीखोर नेचर के हैं और उनका ये नेचर शूटिंग के दौरान व इंटरव्यूज में नजर आता है. उन्होंने सबसे बड़ा प्रैंक ऋतिक रोशन के साथ किया था. उन्होंने ऋतिक से कहा कि उनके खूबसूरत बालों का राज ये है कि वह शैम्पू नहीं लगाते हैं. मजेदार बात ये रही कि ऋतिक ने यह बात मान भी ली थी.
सेट पर प्रैंक करने के लिए मशहूर हैं बॉलीवुड के ये दिग्गज सितारे
  • 6/6
विद्या बालन शूटिंग के दौरान जमकर मस्ती करती हैं. फिल्म टीन की शूटिंग के दौरान विद्या बालन ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को परेशान कर दिया था. दरअसल वह अजीब एक्सप्रेशन्स देने लगती थीं जिससे नवाज का ध्यान भ्रमित हो जाता था.
Advertisement
Advertisement