एक तरह के काम को लगातार करते रहना कई बार बोरिंग हो जाता है, लेकिन उस काम के बीच यदि हल्का-फुल्का हंसी मजाक और मौज मस्ती होती रहे तो वही काम मजेदार बना रहता है. फिल्में बनाने का काम देखने में भले ही मजेदार लगे लेकिन इस काम में भी कई बार बोरियत या परेशानी आ ही जाती है. एक्टर्स हर तरह के माहौल में शूटिंग करते हैं और इस बीच यदि थोड़ा बहुत हंसी मजाक नहीं हो तो यही काम बोझिल लगने लगेगा. फर्स्ट अप्रैल पर हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में जो शूटिंग के सेट पर काम के दौरान प्रैंक करने के लिए बहुत मशहूर हैं.
अजय देवगन- गोलमाल स्टार भले ही देखने में काफी गंभीर लगते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि काम के दौरान शूटिंग करने के लिए अजय खूब मशहूर हैं. फिल्म सन ऑफ सरदार के सेट पर उन्होंने अपने एक को-स्टार को गाजर का हलवा बोल कर मिर्च का पेस्ट खिला दिया था. इतना ही नहीं फिल्म काल की शूटिंग के दौरान अजय ने सभी को ये यकीन करने पर मजबूर कर दिया था कि जिस घर में वे रह रहे हैं वो दरअसल भूतिया है.