scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

KBC 10: झारखंड के श्याम ने जीती इतनी रकम, पत्नी को दिया श्रेय

KBC 10: झारखंड के श्याम ने जीती इतनी रकम, पत्नी को दिया श्रेय
  • 1/6
कौन बनेगा करोड़पति में गुरुवार को झारखंड के श्याम राज ने 12.50 लाख रुपए की रकम जीती. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी पत्नी को दिया. उनकी पत्नी ने उनका सामान्य ज्ञान बढ़ाने में खासी मदद की.

KBC 10: झारखंड के श्याम ने जीती इतनी रकम, पत्नी को दिया श्रेय
  • 2/6
श्याम अपनी इस रकम से अपना कर्ज उतारना चाहते हैं. श्याम ने 25 लाख के सवाल से पहले खेल छोड़ना उचित समझा.  वे पहले सवालों को लेकर कंफ्यूज नजर आए, लेकिन फिर समझदारी से खेलते हुए चारों लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर 12.50 की रकम जीती.
KBC 10: झारखंड के श्याम ने जीती इतनी रकम, पत्नी को दिया श्रेय
  • 3/6
श्याम का कहना है कि उनकी पत्नी बच्चों की श‍िक्षा के लिए कुछ करना चाहती हैं. इसलिए वे उनकी मदद में ये पैसा देना चाहते हैं. कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख की रकम प्रकाश आम्टे और गुजरात के संदीप ने जीती है.विशेष एपिसोड कर्मवीर में शुक्रवार को प्रकाश आम्टे ने श‍िरकत की थी.
Advertisement
KBC 10: झारखंड के श्याम ने जीती इतनी रकम, पत्नी को दिया श्रेय
  • 4/6
वे प‍िछले 45 सालों से आद‍िवास‍ि‍यों के बीच रहकर उनकी सेवा कर रहे हैं. डॉक्टर प्रकाश आम्टे बाबा आम्टे के बेटे हैं, जिन्होंने कुष्ठ रोगियों के लिए कई काम किए और उनके लिए आनंदवन की स्थापना भी की थी.
KBC 10: झारखंड के श्याम ने जीती इतनी रकम, पत्नी को दिया श्रेय
  • 5/6
ओडिशा के रहने वाले रिटायर आरबीआई ऑफिसर रवींद्र कुमार आचार्य ने 1.60 लाख की राश‍ि जीती थी. उनकी जोड़ीदार उनकी पत्नी थीं. एक्सपर्ट के रूप में उनके साथ पत्रकार पंकज पचौरी थे.
KBC 10: झारखंड के श्याम ने जीती इतनी रकम, पत्नी को दिया श्रेय
  • 6/6
आचार्य ने केबीसी खेलने से पहले अमिताभ को एक सलाह दी. उन्होंने कहा कि इसमें चार लाइफलाइन के अलावा एक लाइफलाइन यह भी होना चाहिए कि कंटेस्टेंट एंकर से जवाब पूछ सके. अमिताभ ने कहा यदि ऐसा हुआ तो उनकी नौकरी चली जाएगी, क्योंकि उन्हें कुछ पता नहीं रहता. अमिताभ ने ये भी बताया कि ऐसा अमेरिकी शो Who Wants to Be a Millionaire? में हो चुका है.
Advertisement
Advertisement