scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अपनी मां मोना की तरह ही दिखती हैं श्लोक मेहता, PHOTOS

अपनी मां मोना की तरह ही दिखती हैं श्लोक मेहता, PHOTOS
  • 1/6
श्लोका मेहता भारत के सबसे बड़े कारोबारियों में शुमार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दोनों की शादी 9 मार्च को होगी. आकाश- श्लोका की शादी से पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. इस हाई प्रोफाइल शादी पर समूचे देश की निगाहें लगी हुई हैं. आकाश की होने वाली दुल्हन श्लोका के बारे में बहुत सी जानकारियां सामने आ रही हैं. श्लोका भी कारोबारी घराने से हैं. श्लोका अपनी मां मोना मेहता के काफी करीब हैं. वो काफी हद तक अपनी मां की तरह दिखती हैं.
अपनी मां मोना की तरह ही दिखती हैं श्लोक मेहता, PHOTOS
  • 2/6
श्लोका अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. फोटोज में मां-बेटी की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. मोना को बेटी श्लोका के साथ कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है.
अपनी मां मोना की तरह ही दिखती हैं श्लोक मेहता, PHOTOS
  • 3/6
श्लोका मशहूर हीरा कारोबारी रसेल अरुण भाई मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं. श्लोका के पिता रसेल रोजी ब्लू कंपनी के MD हैं. वहीं श्लोका की मां रोजी ब्लू डायमंड्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पैनल में हैं और कंपनी की को-फाउंडर हैं.
Advertisement
अपनी मां मोना की तरह ही दिखती हैं श्लोक मेहता, PHOTOS
  • 4/6
बता दें कि आकाश और श्लोका की सगाई से पहले भी गोवा में कपल की प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी हुई थी. उनकी सगाई पिछले साल एंटीलिया में हुई थीं. सगाई का सेलिब्रेशन बेहद ग्रैंड था. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इसमें शिरकत की थी.

अपनी मां मोना की तरह ही दिखती हैं श्लोक मेहता, PHOTOS
  • 5/6
शादी से पहले स्विटजरलैंड में प्री-वेडिंग पार्टी रखी गई थी. जहां तमाम बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. 9 मार्च को दुनियाभर के मेहमानों के सामने पारंपरिक तरीके से आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी होगी. आकाश की बारात शाम 3.30 बजे मुंबई में स्थित जियो सेंटर जाएगी.
अपनी मां मोना की तरह ही दिखती हैं श्लोक मेहता, PHOTOS
  • 6/6
रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश-श्लोका का शादी का फंक्शन 3 दिनों तक चलेगा. 11 मार्च को वेडिंग रिसेप्शन होगा. इसमें दोनों के परिवारजन और करीबी दोस्त शामिल होंगे. 

फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement