scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फैमिली संग डिनर डेट पर फरदीन खान, एक्टर की बेटी ने यूं दिए पोज

फैमिली संग डिनर डेट पर फरदीन खान, एक्टर की बेटी ने यूं दिए पोज
  • 1/6
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान को पत्नी नताशा और बेटी संग मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर देखा गया. गाड़ी में फैमिली संग बैठे एक्टर की तस्वीरें सामने आई हैं. वे तीनों मीडिया को देख स्माइल करते हुए नजर आए.
फैमिली संग डिनर डेट पर फरदीन खान, एक्टर की बेटी ने यूं दिए पोज
  • 2/6
एक्टर की बेटी कैमरा को देख काफी खुश नजर आ रही हैं. वे बेहद क्यूट लग रही हैं. फरदीन खान अपनी बेटी के काफी करीब हैं. अक्सर फ्री टाइम में वे बेटी डैनी के साथ खेलते दिखते हैं. उन्होंने बेटी संग कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा भी की हैं.

फैमिली संग डिनर डेट पर फरदीन खान, एक्टर की बेटी ने यूं दिए पोज
  • 3/6
फरदीन खान ने 1998 में फिल्म "प्रेम अगन" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पर्दे पर उनकी इमेज एक रोमांटिक हीरो की बनी. लेकिन उन्हें बॉलीवुड में कामयाबी हासिल नहीं हुई.
Advertisement
फैमिली संग डिनर डेट पर फरदीन खान, एक्टर की बेटी ने यूं दिए पोज
  • 4/6
फरदीन खान की पिछली मूवी 2010 में रिलीज हुई थी. जिसका नाम था "दूल्हा मिल गया". इसके बाद से वे फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आए. इन दिनों वे अपनी फैमिली के साथ समय बिताने में व्यस्त हैं.
फैमिली संग डिनर डेट पर फरदीन खान, एक्टर की बेटी ने यूं दिए पोज
  • 5/6
फरदीन अपने ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से भी चर्चा में रहे. बॉलीवुड से दूरी बनाने के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया है. पहली बार जब फरदीन बढ़े हुए वजन के साथ स्पॉट हुए तो उन्हें पहचानना मुश्किल सा था. फरदीन खान के ओवरवेट होने का सोशल मीडिया पर खूब मजाक भी उड़ा था.

फैमिली संग डिनर डेट पर फरदीन खान, एक्टर की बेटी ने यूं दिए पोज
  • 6/6
आलोचकों को एक्टर ने करारा जवाब भी दिया था. उन्होंने कहा था- 'न तो शर्मिदा हूं, न आहत ही हूं और न तो अंधा हूं. क्या मैं खुश हूं? वास्तव में जीवन का सबसे खुशनुमा पल जी रहा हूं. अगर मुमकिन हो तो थोड़ा समय निकालकर अपनी तरफ देखें. अगर किसी का इस तरह मजाक उड़ाने से आपको अच्छा महसूस होता है तो आपको गंभीरता से अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए.


PHOTOS: YOGEN SHAH/INSTAGRAM


Advertisement
Advertisement