scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गलत एंगल से ऐश्वर्या की फोटो खींचने पर भड़के अभिषेक, करवाई डिलीट

गलत एंगल से ऐश्वर्या की फोटो खींचने पर भड़के अभिषेक, करवाई डिलीट
  • 1/6
अभि‍षेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन मंगलवार को मनीष मल्होत्रा के घर मेहमान बनकर पहुंचे थे. इसी दौरान एक फोटोग्राफर ने कुछ ऐसा किया, जो अभिषेक बच्चन को पसंद नहीं आया. दरअसल, मल्होत्रा के घर से निकलते वक्त सारे फोटोग्राफर ऐश्वर्या की फोटो लेने के लिए टूट पड़े थे. इसी दौरान ये वाकया हुआ.
गलत एंगल से ऐश्वर्या की फोटो खींचने पर भड़के अभिषेक, करवाई डिलीट
  • 2/6
हुआ यह कि एक फोटोग्राफर उस समय ऐश्वर्या की गलत एंगल से फोटो खींचने लगा, जब वे पैर ऊपर कर कार में बैठने की कोशिश कर रही थीं. वहां मौजूद अभिषेक बच्चन ने ये सब देख लिया और फोटोग्राफर को डांटते हुए उससे फोटो डिलीट करवा दिए.
गलत एंगल से ऐश्वर्या की फोटो खींचने पर भड़के अभिषेक, करवाई डिलीट
  • 3/6
घर से बाहर निकलते हुए ऐश्वर्या का ब्लू शॉर्ट डेनिम ड्रेस लुक मीडिया कैमरों में कैद हुआ. कैजुअल लुक में दिखीं ऐश्वर्या का अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि ऐश्वर्या की मनीष मल्होत्रा के साथ काफी अच्छी बॉन्डि‍ंग है और इस बात का सबूत इन तस्वीरों में साफ देखने को मिलता है.
Advertisement
गलत एंगल से ऐश्वर्या की फोटो खींचने पर भड़के अभिषेक, करवाई डिलीट
  • 4/6
पार्टी में ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ करन जौहर भी दिखे. बता दें, ऐश ने करन जौहर की पिछली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में काम किया था. मनीष मल्होत्रा बी-टाउन इंडस्ट्री में ज्यादातर सेलेब्रिटीद के कॉमन फ्रेंड हैं. ऐश्वर्या के साथ भी वह अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं.
गलत एंगल से ऐश्वर्या की फोटो खींचने पर भड़के अभिषेक, करवाई डिलीट
  • 5/6
कार में बैठे अभिषेक और ऐश्वर्या की यह तस्वीर काफी क्यूट है. वह made for each other लग रहे हैं. इस कपल की हर अपीयरेंस पर फैंस की नजर रहती है.
गलत एंगल से ऐश्वर्या की फोटो खींचने पर भड़के अभिषेक, करवाई डिलीट
  • 6/6
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या इन दिनों अपनी आगामी फिल्म फन्ने खां की शूटिंग मे व्यस्त हैं. इसमें उनके अलावा अनिल कपूर और राजकुमार राव हैं.
Advertisement
Advertisement