सिद्धार्थ शुक्ला को दुनिया से गए तीन दिन हो गए हैं लेकिन उनकी याद उनके दोस्तों, करीबियों और फैंस में जिंदा है. लोग अब भी नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इतनी कम उम्र में सिद्धार्थ का जाना उनके चाहने वालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. शुक्रवार को ब्रह्मकुमारी विधि से सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार किया गया. सिद्धार्थ के ट्रेनर सोनू चौरसिया ने आजतक से खास बातचीत की और बताया कि एक्टर के साथ उनके रिश्ते कैसे थे. देखें क्या कहा सोनू ने.