2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद से इंडस्ट्री में एक के बाद एक सेलेब्स उन्हें याद करने में लगे हुए हैं. ऐसे में अब पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया है. दिलजीत दोसांझ ने बताया कि वह सिद्धार्थ के निधन से सदमे में हैं. उन्होंने अपनी भावनाओं को एक ट्वीट के सहारे व्यक्त किया है.
दिलजीत ने सिद्धार्थ को किया याद
ट्वीट में दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी में लिखा है, ''1 वारी वीडियो कॉल ते गल करई सी शहनाज ने. बाउट ही हसमुख सी वीरा. कहंदा सी मिलेयो जादोन मुंबई आए. शॉकिंग.'' इस ट्वीट का मतलब है - एक बार शहनाज ने मेरी बात वीडियो कॉल पर उनसे करवाई थी. वह बहुत हंसमुख थे. मुझे कहा था मुंबई आना तो मिलेंगे. काफी हैरान करने वाला.'
1 Vaari Video Call Te Gal Karai c Shenaaz Ne.. Baut hee Hasmukh c Veera..Kehnda c mileyo Jadon Mumbai aeye.. 🙏🏽 Shocking pic.twitter.com/jDoENqpqoD
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) September 3, 2021
फैंस ने शहनाज के लिए जताई चिंता
दिलजीत दोसांझ का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मैं जानता हूं कि आपको बताना ठीक नहीं है लेकिन मैं लाचार हूं… हो सके तो एक बार शहनाज को दिलासा देने की कोशिश कीजिए. वह आपका बहुत सम्मान करती है. वह तबाह हो गई है. फिर से सॉरी, सर.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ''पता नहीं आप कहां हैं दिलजीत जी. लेकिन जब भी आप अगली बार शहनाज से मिलें, तो कृपया उन्हें कुछ प्रेरक शब्द कहें. हम सभी चाहते हैं कि वह इससे उबरे, खुद से प्यार करें और कम से कम खुश रहने की कोशिश करें.''
Sidharth Shukla के जाने के बाद डरी हुई हैं हिना खान, ट्वीट कर बताया
बता दें कि दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल ने पंजाबी फिल्म 'हौसला रख' में साथ काम किया है. इस फिल्म के लिए दोनों ने कनाडा में शूटिंग की थी. यह फिल्म जल्द रिलीज होगी. शहनाज की बात करें तो वह सिद्धार्थ की मौत के बाद टूट गई हैं. उन्हें बेसुध हालत में एक्टर के अंतिम संस्कार में जाते देखा गया था. खबर यह भी है कि सिद्धार्थ और शहनाज, इस साल दिसंबर में शादी करने वाले थे.