scorecardresearch
 

जब सलमान ने कहा, फिल्में नहीं चलती तो सनी देओल से लेता हूं एडवाइज

90 के दशक ने जब सलमान ने अपने करियर की शुरुआत की थी उस दौरान एक्टर का करियर उतार-चढ़ाव से भरा था. इस दौरान इंडस्ट्री में कई सारे एक्टर्स खुद को इस्टेब्लिश कर चुके थे. उन्हीं में एक नाम सनी देओल का भी था. उस दौरान सलमान खान अपनी फिल्में चलाने के लिए सनी देओल का सहारा लेते थे.

Advertisement
X
सलमान खान, सनी देओल
सलमान खान, सनी देओल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जब होती थी गड़बड़ी तो सनी की मदद लेते थे सलमान
  • 65वां जन्मदिन मना रहे हैं सनी देओल

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्में बॉक्सऑफिस पर शानदार कमाई करती हैं और देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पॉपुलर होती हैं. मगर एक समय ऐसा था जब सलमान खान की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाती थीं. 90 के दशक ने जब सलमान ने अपने करियर की शुरुआत की थी उस दौरान एक्टर का करियर उतार-चढ़ाव से भरा था. इस दौरान इंडस्ट्री में कई सारे एक्टर्स खुद को इस्टेब्लिश कर चुके थे. उन्हीं में एक नाम सनी देओल का भी था. उस दौरान सलमान खान अपनी फिल्में चलाने के लिए सनी देओल का सहारा लेते थे. 

एक्टर सनी देओल मंगलवार को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के जन्मदिन पर बता रहे हैं वो किस्सा जब सुपरस्टार सलमान खान अपने करियर की ग्रोथ के लिए सनी की मदद लेते थे. सलमान ने खुद इस बात को कुबूला था कि अपने करियर के टफ टाइम में उन्होंने सनी देओल और संजय दत्त जैसे एक्टर्स की सक्सेस से मदद ली और अपनी ग्रोथ को बढ़ाया. क्योंकि 90s की शुरुआत में संजय दत्त और सनी देओल बड़ा नाम हो चुके थे और कई सारी हिट फिल्मों में भी नजर आ चुके थे. मगर सलमान खान उस समय स्ट्रगल कर रहे थे.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

सनी-संजू से मदद लेते थे सलमान

सलमान खान ने इस बारे में फिल्मफेयर से बात करते हुए कहा था कि- जब-जब भी मुझे लगता था कि मेरी फिल्में काम नहीं कर रही हैं, गड़बड़ चल रही है, मैं सनी और संजू की हेल्प लेता था. इसी वजह से मैंने सनी संग जीत और संजय संग साजन फिल्म में काम किया था. आज इंडस्ट्री में काफी ज्यादा फिजिकल और मेंटल अवेयरनेस है. विभिन्न क्षेत्रों में आपको गाइड करने के लिए लोग मौजूद हैं. आप अपनी परफॉर्मेंस का आकलन करते हैं. आप अपनी पुरानी परफॉर्मेंस से खुद को सुधारने की कोशिश करते हैं. आपके अपने खुद के पर्सनल ट्रेनर्स होते हैं. उस समय में आप सिर्फ पराठे खाते थे और बैठकी लगाते थे. उनके आस-पास सही लोग सही समय पर नहीं थे. मगर मुझे अपने सीनियर्स का एडवान्टेज मिला.

Advertisement

Sunny Deol के बर्थडे पर Bobby का प्यार भरा मैसेज, 'भैया आप मेरी दुनिया हैं'

80s-90s के बड़े स्टार थे सनी देओल

सनी देओल की बात करें तो एक्टर ने साल 1983 में फिल्म बेताब से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 80s और 90s के दौर में बॉलीवुड पर राज किया. उनकी एक्शन फिल्में लोगों को पसंद आती थीं. रोमांस में भी सनी ने हाथ आजमाया और सफल रहे. एक्टर आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं मगर कम नजर आते हैं.

Advertisement
Advertisement