शाहरुख खान की फिल्म पठान पर नए सवाल उठ खड़े हुए हैं. जिस फिल्म को बॉलीवुड अपने अच्छे दिनों का संकेत समझ रहा है क्या वो किसी नए विवाद के भंवर में फंसने जा रही है. पठान से जुड़े इस ताजा विवाद की दस्तक की वजह अभिनेत्री कंगना रनौत हैं. जिन्होंने ट्विटर पर वापसी के तुरंत बाद पठान फिल्म और उसके समर्थकों पर दावों की बौछार कर दी.