फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. साल 2022 में बड़े पर्दे और ओटीटी पर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' ने खूब धमाल मचाया था. इस फिल्म में कार्तिक संग कियारा आडवाणी और तब्बू ने काम किया था. इसके अलावा अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा दिवस मनाया जाना है. देशभर में इसे लेकर उत्साह देखते बन रहा है.
साउथ एक्टर-पॉलिटीशियन सुरेश गोपी की बेटी की शादी में पहुंचे पीएम मोदी, वर-वधू को दिया आशीर्वाद
सेलिब्रेशन के कुछ कैंडिड मोमेंट्स को इन्होंने शेयर किया है. फोटोज के कैप्शन में लिखा है- गुरुवायुर मंदिर में मेरे बच्चों ने शादी रचाई है. प्रधानमंत्री जी ने आकर दोनों को आशीर्वाद दिया, मेरे लिए सौभाग्य की बात रही. आप सभी भाग्य और श्रेयस को अपनी प्रार्थनाओं में जरूर रखिएगा.
फिर आ रही है मंजुलिका, कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन की एंट्री कंफर्म
इस साल दर्शकों को 'भूल भुलैया 3' देखने को मिलेगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होगी. फिल्म के हीरो कार्तिक आर्यन हैं. उम्मीद की जा रही है कि डायरेक्टर अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में और ज्यादा एक्साइटमेंट डाली जाएगी. इसमें कई ट्विस्ट भी होंगे.
जब एक्टर के साथ सीन से डरीं माधुरी, निकले आंसू, शूटिंग से किया था इनकार
रंजीत की ऑनस्क्रीन इमेज का असर उनकी ऑफ स्क्रीन जिंदगी पर भी काफी पड़ा था. उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने उनके साथ काम करने से लगभग इनकार कर दिया था. इस बारे में एक्टर को ज्यादा खबर नहीं थी.
टीवी के राम पहुंचे अयोध्या, कहां है बाकी कास्ट? अब दुनिया में नहीं शो में दिखे रावण-मेघनाद-हनुमान
अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा दिवस मनाया जाना है. देशभर में इसे लेकर उत्साह देखते बन रहा है. हर ओर राम मई माहौल है. फिर श्री राम का नाम आए और भक्तों को रामायण की याद ना आए, ये तो असंभव है.
Karan Johar Announces Koffee With Karan 8 Ends: 5 लोगों को डेट कर रहे ओरी, हुए कई ऐसे खुलासे सुनकर बोले करण जौहर- मुझे मेरे शो से निकालो
कॉफी विद करण के सीजन 8 के लास्ट एपिसोड में एक्टर-कॉमेडियन कुशा कपिला, सुमुखी सुरेश, दानिश सैत, तनमय भट्ट और ओरहान अवत्रमणि शामिल होंगे. सभी मिलकर करण की खूब खिंचाई करने वाले हैं. इसका प्रोमो रिलीज किया गया, जहां करण पर सवालों की बौछार सी होती दिखी. ओरी ने अपने बारे में कई रिवीलिंग बातें कही.