एक्टर रंजीत अक्सर ही अपने करियर में देखे मुश्किलों दिनों की बातें करते रहते हैं. रंजीत अपने जमाने में बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन्स में से एक रहे हैं. उनकी ऑनस्क्रीन इमेज का असर उनकी ऑफ स्क्रीन जिंदगी पर भी काफी पड़ा था. महिलाएं उनसे डरती थीं और एक्ट्रेसेज उनके साथ काम करने के साथ-साथ मिलने में भी हिचकिचाती थीं. कई बार बहुत-सी बार एक्ट्रेसेज उनके साथ काम करने से इनकार कर देती थीं. ऐसा ही कुछ फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' के वक्त भी एक्टर के साथ हुआ था.
जब माधुरी के बहे आंसू
रंजीत ने अपने नए इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने उनके साथ काम करने से लगभग इनकार कर दिया था. इस बारे में एक्टर को ज्यादा खबर नहीं थी. उन्हें अजय देवगन के पिता और एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ने इसे लेकर जानकारी दी थी. रेडियो नशा से बात करते हुए रंजीत ने कहा, 'माधुरी ने प्रेम प्रतिज्ञा करने से मना ही कर दिया था. वो मेकअप रूप में रोने लगी थी. उनसे कहा था वो सीन नहीं करेगी.'
एक्टर ने आगे बताया, 'मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है. मैं सेट पर दो घंटे के लिए ही आता था. वो एक गरीब शख्स की बेटी का रोल कर रही थी, मुझे उसका शोषण करना था. फाइट मास्टर वीरू ने कहा था कि वो नॉन स्टॉप शूटिंग करेंगे और सबकुछ कैप्चर करेंगे. किसी को मेरी वजह से दिक्कत नहीं हुई जब सीन पूरा हो गया था. आमतौर पर लोग मुझसे पूछते थे कि कैसा रहा सीन. लेकिन इस बार सबने माधुरी को घेरा हुआ था. उन्होंने कहा कि उन्हें पता भी नहीं चला कि मैंने उन्हें छुआ है. ये मेरे लिए तारीफ थी. मैं हर औरत की इज्जत करता हूं, भले ही मैं उन्हें जानता हूं या नहीं.'
शादी में भी हुई मुश्किल
रंजीत ने ये भी बताया कि कैसे अपनी ऑनस्क्रीन इमेज की वजह से उन दिनों में उनकी शादी होना भी नामुमकिन-सा हो गया था. एक्टर ने कहा कि अपने करियर में एक समय के बाद उन्हें अपने रोल रिपेटेटिव लगने लगे थे. उन्होंने कहा, 'सेम ही चीज बार-बार करनी होती थी, साड़ी पकड़ो, बाल खींचो, अंत में पिटाई खाओ.' रंजीत ने ये भी कहा कि उनके सीन्स किसी डांस सीक्वेंस की तरह कोरियोग्राफ किए जाते थे. वो सीन्स को बेहतर बनाने के लिए अपनी को-स्टार्स को उनके बाल खींचने और मुंह नोचने के बारे में भी कहते थे.