scorecardresearch
 

मिलिए वेब के लालू प्रसाद यादव सोहम शाह से, रोल के लिए बढ़ाया 12 किलो वजन

सोहम अपनी आगामी वेब सीरीज 'महारानी' में एक और सशक्त भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे हैं. वो बिहार के प्रसिद्ध राजनेता लालू प्रसाद यादव का रोल प्ले करने के लिए तैयार हैं. मशहूर फिल्मकार सुभाष कपूर इस शो को बना रहे हैं. सीरीज में सोहम के साथ हुमा कुरेशी भी हैं जो सुना है राबड़ी देवी का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
X
सोहम शाह
सोहम शाह

सोहम शाह अपने डेब्यू के वक्त से ही सभी को हैरान करते आए हैं जहां उन्होंने कुछ सबसे यूनिक भूमिकाएं निभाई हैं और एक-एक कर के खुद को साबित किया है. वह अपनी आगामी वेब सीरीज 'महारानी' में एक और सशक्त भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे हैं. वो बिहार के प्रसिद्ध राजनेता लालू प्रसाद यादव का रोल प्ले करने के लिए तैयार हैं. मशहूर फिल्मकार सुभाष कपूर इस शो को बना रहे हैं. सीरीज में सोहम के साथ हुमा कुरेशी भी हैं जो सुना है राबड़ी देवी का किरदार निभा रही हैं.

चाहे शिप ऑफ थीसस में उनकी जटिल भूमिका हो या तुम्बाड में एक लालची व्यक्ति की भूमिका, सोहम ने हमेशा चुनौतीपूर्ण और नई भूमिकाएं निभाई हैं और स्वैग के साथ उन्हें पेश किया है. अपनी हालिया फिल्म बिग बुल में भी अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने छाप छोड़ी है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)

लालू के रोल में ढलना कठिन लेकिन अच्छा अनुभव

उनकी आने वाली वेब सीरीज महारानी से जुड़े हुए लोगों का कहना है, "भारत के सबसे बड़े राजनेता में से एक की साइकोलॉजी को ठीक से निभाना उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण बात थी. लालू जी भारतीय इतिहास के सबसे शक्तिशाली राजनेताओं में से एक हैं और उनके द्वारा अपना हाथ लहराना भी उनकी पॉवर को दर्शाता है और इसलिए उस व्यक्ति के हाव-भाव में ढलना बहुत कठिन लेकिन एक अच्छा अनुभव है. बता दें कि सोहम को उम्मीद है कि वह लालू प्रसाद यादव की ऊर्जा को दोहरा सकते हैं, मगर ये चुनौतीपूर्ण है."

Advertisement

बढ़ाया 12 किलो वजन- 

सोहम शाह ने भूमिका की तैयारी के लिए बहुत मेहनत की है. लालू के किरदार में ढलने के लिए उन्होंने लगभग 12 किलोग्राम वजन बढ़ाया और मूंछें बढ़ाई हैं. यदि यह उनका कमिटमेंट दिखाने के लिए पर्याप्त नहीं है, तो वह रीमा कागती की अगली, वेब सीरीज फॉलन में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाने की भी तैयारी कर रहे हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement