फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों के बाद सलमान खान इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' के साथ दिवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुके हैं. इसके अलावा अगर आप घर पर हैं तो फैमिली के साथ ये फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं.
इंतजार में जया, ढोल बजाते शाहरुख, जब दीवाली के इन सीन्स ने फैंस के उड़ाए होश
फिल्मों के कई ऐसे सीन्स और गाने होते हैं, जो हमारे सेलिब्रेशन की खुशी को और दोगुना कर देते हैं. वो ऐसा फील दिलाते हैं कि जैसे हम भी उसी गाने या सीन का हिस्सा हैं. आज भी ऐसे कई सीन हैं, जिन्हें देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं या गाने हैं जिन्हें सुनकर थिरकने का मन कर जाता है.
Tiger 3 Review: एक्शन और डायलॉगबाजी के बीच 'टाइगर 3' को ले डूबा खराब स्क्रीनप्ले, सलमान का स्वैग भी कम
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का इंतजार आपके साथ-साथ हमें भी बेसब्री से था. लंबे इंतजार के बाद दिवाली का तोहफा भाईजान ने अपने फैंस और सिनेमा लवर्स को दिया है. वो टाइगर बनकर पर्दे पर वापस आए हैं और साथ में अपनी जोया यानी कटरीना कैफ को भी लेकर आए हैं. कैसी है 'टाइगर 3' पढ़ें हमारे रिव्यू में.
लक्ष्मी पूजा के दिन क्यों रिलीज हो रही सलमान खान-कटरीना कैफ की 'टाइगर 3'? YRF के हेड ने बताया
इंडिया टुडे संग बातचीत में YRF के डिस्ट्रीब्यूशन के वीपी रोहन मल्होत्रा ने कहा- हमें फिल्म में भरोसा है और लगता है कि लक्ष्मी पूजा के दिन इसे रिलीज करना सही है.
OTT trending: दिवाली पर भौकाल मचा रहीं ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना
इस वीकेंड हम एक नई लिस्ट के साथ तैयार हैं. इस बार वीकेंड लंबा है, क्योंकि दिवाली है और सभी अपने परिवार के साथ ये टाइम एन्जॉय करना चाहते हैं. अगर आप घर पर हैं तो फैमिली के साथ ये फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं.
Tiger 3 Advance Booking: दिवाली पर धमाका करने को तैयार सलमान, एडवांस बुकिंग में बिके लाखों टिकट
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली पर धमाल करने वाली है. पहले दिन के लिए 'टाइगर 3' की धड़ल्ले से बुकिंग फैंस कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक अपने ओपनिंग डे के लिए फिल्म के 6 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं.