scorecardresearch
 

The Raja Saab Teaser: प्रभास का कॉमेडी अवतार है मजेदार, संजय दत्त के भयानक साम्राज्य में भूत-प्रेत का राज

'द राजा साहब' के टीजर में सबसे बड़ा सरप्राइज फैक्टर संजय दत्त हैं. फिल्म में उनके होने को लेकर कोई खास चर्चा नहीं थी. मगर फिल्म के टीजर में नजर आ रहा है कि वो कहानी के मेन विलेन हैं. संजय दत्त एक मरे हुए राजा के रोल में हैं जिसने अपने महल को ही अपना शरीर बना लिया है.

Advertisement
X
'द राजा साहब' टीजर: हॉरर कॉमेडी में प्रभास से भिड़ेंगे संजय दत्त
'द राजा साहब' टीजर: हॉरर कॉमेडी में प्रभास से भिड़ेंगे संजय दत्त

पैन इंडिया स्टारडम का स्वाद सबसे पहले चखने वाले सुपरस्टार प्रभास ने पिछले दो सालों में लगातार 'सालार' और 'कल्कि 2898 AD' जैसी दो बड़ी पैन इंडिया हिट्स डिलीवर की हैं. प्रभास के आने वाले प्रोजेक्ट्स में 'सालार' के सीक्वल और 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ उनकी फिल्म 'स्पिरिट' का इंतजार तो काफी एक्साइटमेंट से किया जा रहा है. मगर इनसे पहले डायरेक्टर मारुती के साथ उनकी फिल्म 'द राजा साहब' की अनाउंसमेंट फैन्स के लिए सरप्राइज की तरह थी. 

Advertisement

इस फिल्म को एक फैंटेसी-हॉरर फिल्म कहा जा रहा है, मगर इसके बारे में इतनी कम जानकारी सामने आई कि ऑडियंस इससे अपनी एक्सपेक्टेशन तय नहीं कर पा रही थी. अब फाइनली पैन इंडिया फिल्म 'द राजा साहब' का टीजर सामने आ गया है और ये फिल्म बहुत अलग नजर आ रही है. 

'द राजा साहब' टीजर में प्रभास, संजय दत्त (क्रेडिट: यूट्यूब / टी-सीरीज)

एक राजा, भूतिया महल और भयानक प्रेतों की कहानी 
'द राजा साहब' के टीजर में सबसे बड़ा सरप्राइज फैक्टर संजय दत्त हैं. फिल्म में उनके होने को लेकर कोई खास चर्चा नहीं थी. मगर फिल्म के टीजर में नजर आ रहा है कि वो कहानी के मेन विलेन हैं. संजय दत्त एक मरे हुए राजा के रोल में हैं जिसने अपने महल को ही अपना शरीर बना लिया है. 

Advertisement

प्रभास 'द राजा साहब' में लंबे वक्त बाद कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं. उनका किरदार किसी तरह इस भूतिया महल में प्रवेश कर जाता है और आगे जो कुछ होता है वो हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी की वजह बनता है. फिल्म में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी नजर आ रही हैं. प्रभास का किरदार, टीजर में तीनों के साथ काफी फ्लर्ट करता नजर आ रहा है. 

'द राजा साहब' टीजर में निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार (क्रेडिट: यूट्यूब / टी-सीरीज)

'द राजा साहब' VFX के मामले में बहुत भारी है. महल का पूरा माहौल और भयानक क्रीचर्स को ग्राफिक्स के जरिए क्रिएट किया गया है. फिल्म का पूरा माहौल ही VFX के जरिए क्रिएट किया गया है और एक्टर्स इस सिंथेटिक संसार में नजर आ रहे हैं. कुछ जगहों पर VFX की कमजोरी साफ नजर भी आ रही है.

हालांकि, 'द राजा साहब' के टीजर में सारा वजन हॉरर-कॉमेडी पर रखा गया है, जो कुछ सीन्स में फनी भी लग रहा है. खासकर, प्रभास के रिएक्शन मजेदार हैं और वो अपने रेगुलर 'मैं सब देख लूंगा' वाले टशन से अलग कुछ करते नजर आ रहे हैं. यहां देखें 'द राजा साहब' का हिंदी टीजर:

प्रभास-संजय दत्त की टक्कर से बनेगा कहानी का माहौल
प्रभास और संजय दत्त 'द राजा साहब' टीजर की हाईलाइट हैं. दोनों की राइवलरी पर्दे पर कॉमेडी के साथ कुछ मजेदार मोमेंट्स भी क्रिएट कर सकती है. हालांकि, इस तरह की VFX हेवी फिल्मों को सारे दर्शक नहीं पचा पाते और ग्राफिक्स से भरे हुए सीन सबको पसंद नहीं आते. लेकिन अगर आप ऐसी फिल्में पसंद करते हैं तो 'द राजा साहब' आपको अपील कर सकती है. 

Advertisement

अभी तो सिर्फ टीजर आया है जिसमें पूरी कहानी भी समझ नहीं आ रही. हो सकता है कि ट्रेलर में 'द राजा साहब' का प्लॉट, दर्शकों का ध्यान और ज्यादा आकर्षित करने में कामयाब हो. ये तो वक्त ही बताएगा कि 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही ये फिल्म क्या कमाल करेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement