scorecardresearch
 

तांडव की टीम से मुंबई में सवाल-जवाब खत्म, अब दिल्ली में पूछताछ करेगी यूपी पुलिस

यूपी पुलिस की टीम गुरुवार को मुंबई में निर्देशक अली अब्बास जफर के घर पहुंची थी लेकिन अली अब्बास घर पर मौजूद नहीं थे, उनके घर पर ताला लटका हुआ था. इसके बाद पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चिपका दिया था, नोटिस के अनुसार जफर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने 27 जनवरी को सुबह 10 बजे पेश होकर बयान दर्ज कराने को कहा गया था.

Advertisement
X
तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर (फोटो- आजतक)
तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेब सीरीज तांडव की टीम ने दर्ज कराया बयान
  • निर्माता-निर्देशक से यूपी पुलिस की पूछताछ
  • अमेजॉन प्राइम की कंटेंट हेड का दर्ज नहीं हो सका बयान

तांडव विवाद की जांच करने मुंबई गई यूपी पुलिस की टीम ने वेब सीरीज तांडव के निर्माता और निर्देशक से 4 घंटे तक लंबी पूछताछ की है. इस दौरान तांडव की टीम ने यूपी पुलिस के अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखा है. यूपी पुलिस की टीम अब मुंबई से वापस लौट रही है.  

शुक्रवार को मुंबई के अंधेरी और जुहू में यूपी पुलिस के सामने वेब सीरीज तांडव की टीम पेश हुई. इनमें फिल्म निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, निर्देशक अली अब्बास जफर और लेखक गौरव सोलंकी शामिल थे. यूपी पुलिस के सामने इन तीनों ने अलग अलग पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया है. सुरक्षा की वजह से इनसे अलग अलग लोकेशन पर पूछताछ की गई थी. इस दौरान वेब सीरीज निर्माताओं ने विस्तार से अपना पक्ष यूपी पुलिस के सामने रखा. यूपी पुलिस ने इनसे जरूरी स्पष्टीकरण भी मांगा.

अमेजॉन प्राइम की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित से यूपी पुलिस पूछताछ नहीं कर सकती है. अपर्णा अभी दिल्ली में हैं इसलिए उनका बयान दर्ज नहीं हो पाया है. यूपी पुलिस दिल्ली जाकर अलग से अपर्णा का बयान लेगी. 

तांडव सीरीज के लेखक हिमांशु मेहरा (फोटो- आजतक)

यूपी पुलिस की टीम ने कहा है कि अब हम लोग वापस यूपी जा रहे हैं. हम अपने सीनियर्स से इस मामले पर चर्चा करेंगे और अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे. 

Advertisement

देखें: आजतक TV LIVE

बता दें कि यूपी पुलिस की टीम गुरुवार को मुंबई में निर्देशक अली अब्बास जफर के घर पहुंची थी लेकिन अली अब्बास घर पर मौजूद नहीं थे, उनके घर पर ताला लटका हुआ था. इसके बाद पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चिपका दिया था, नोटिस के अनुसार जफर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने 27 जनवरी को सुबह 10 बजे पेश होकर बयान दर्ज कराने को कहा गया था. इस नोटिस के बाद तांडव की टीम ने मुंबई में ही यूपी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखा. 

बता दें कि वेब सीरीज तांडव के कथानक, प्रस्तुति पर देश भर में कई हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताई है. देश भर में व्यापक विरोध देखने के बाद वेब सीरीज तांडव की टीम अपनी सीरीज में बदलाव करने को भी तैयार हो गई है. लेकिन इस सीरीज के खिलाफ यूपी समेत देश के कुछ और शहरों में एफआईआर दर्ज की गई है. यूपी पुलिस यूपी में दर्ज केस के मामले में वेब सीरीज की टीम से पूछताछ करने मुंबई आई थी. 


 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement