scorecardresearch
 

Film wrap: 'गदर 2' के साथ 'OMG 2' को भी मिल रहा जनता का सपोर्ट, लीक हुआ शाहरुख की 'जवान' का सीन

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' शुक्रवार को 'गदर 2' के साथी ही थिएटर्स में रिलीज हुई.

Advertisement
X
OMG 2
OMG 2

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. एक अंदेशा ये था कि 'गदर 2' के तूफान में अक्षय की फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी. लेकिन 'OMG 2' न सिर्फ इस तूफान का सामना कर रही है, बल्कि थिएटर्स में खूंटा गाढ़ कर डट गई है. इसके अलावा शाहरुख खान की 'जवान' की क्लिप को किसी ने ट्विटर पर अपलोड कर दिया है, जिसके बाद वो वायरल हो गई है.

रजनीकांत की 'जेलर' ने दिखाया सुपरस्टार का दम, 3 दिन में 200 करोड़ से ज्यादा कमाई, इंडिया से लेकर यूएस तक जलवा
सुपरस्टार रजनीकांत ने ऐसी धमाकेदार वापसी की है कि तमिल इंडस्ट्री के लिए फिर नए रिकॉर्ड बनने लगे हैं. उनकी फिल्म 'जेलर' थिएटर्स में जमकर कमाई कर रही है. गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म ने 3 ही दिन में शानदार कमाई कर डाली है. इंडिया के साथ-साथ ओवरसीज में भी 'जेलर' की कमाई जबरदस्त हो रही है. 

अक्षय की 'OMG 2' को जनता से मिल रहा फुल सपोर्ट, शनिवार को हुई तगड़ी कमाई, जोरदार होगा रविवार
पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' शुक्रवार को 'गदर 2' के साथी ही थिएटर्स में रिलीज हुई. एक अंदेशा ये था कि 'गदर 2' के तूफान में अक्षय की फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी. लेकिन 'OMG 2' न सिर्फ इस तूफान का सामना कर रही है, बल्कि थिएटर्स में खूंटा गाढ़ कर डट गई है. 

Advertisement

संडे को 'गदर 2' तोड़ेगी 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड, तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगाने को तैयार सनी देओल
'गदर 2' हर दिन तूफानी कमाई कर रही है. दो दिन में धमाकेदार कलेक्शन करने के बाद, तीसरे दिन 'गदर 2' बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. ट्रेंड बता रहे हैं कि संडे, सनी देओल की फिल्म के खाते में सबसे बड़ा दिन होने वाला है. तीसरे दिन फिल्म सुबह से ही थिएटर्स में भौकाल जमा रही है. 

लीक हुआ शाहरुख खान की 'जवान' का सीन, प्रोडक्शन हाउस ने मुंबई पुलिस को की शिकायत
शाहरुख खान की 'जवान' की क्लिप को किसी ने ट्विटर पर अपलोड कर दिया है, जिसके बाद वो वायरल हो गई है. चोरी और क्लिप अपलोड करने वाले शख्स के खिलाफ सुपरस्टार के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने शिकायत दर्ज करवाई है. 

'गदर 2' के लिए पहले दिन से भी ज्यादा दमदार रहा शनिवार, इन हिट फिल्मों का वीकेंड कलेक्शन दो ही दिन में हुआ पार
ब्रांड 'गदर' बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बरसात लेकर आया है. सनी देओल का आइकॉनिक किरदार और उन्हें पाकिस्तान में घुसकर तबाही मचाते देखने के लिए जनता की एक्साइटमेंट देखने लायक है. जनता के इस प्यार का कमाल फिल्म की कमाई पर खूब नजर आ रहा है. पहले दिन ही जोरदार ओपनिंग करने वाली फिल्म ने, दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement