शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर संजय कपूर के निधन पर दुख जताते हुए लिखा- 'एक और अविश्वसनीय इवेंट हुआ है. संजय कपूर (करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड) पोलो ग्राउंड पर थे और खेल रहे थे. इसके अलावा साल 2016 में करिश्मा कपूर से तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी रचाई थी.
जब संजय ने Ex करिश्मा संग मनाया था बेटी का बर्थडे, साथ दिखीं थीं तीसरी पत्नी
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, लंदन में पोलो खेलते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया था. संजय के यूं अचानक जाने से उनके परिवार में मातम पसर गया है.
'मुंह में मधुमक्खी जाने की वजह से हुई संजय कपूर की मौत!' कंगना रनौत का दावा, बोलीं- दुखद है ये...
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर संजय कपूर के निधन पर दुख जताते हुए लिखा- 'एक और अविश्वसनीय इवेंट हुआ है. संजय कपूर (करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड) पोलो ग्राउंड पर थे और खेल रहे थे. अचानक उनके मुंह के अंदर एक मधुमक्खी चली गई, इस वजह से उनकी मौत हो गई.'
शादी को हुए 12 साल, बच्चा नहीं चाहता TV का पॉपुलर कपल! एक्टर बोला- वो अब...
रवि दुबे और सरगुन मेहता टीवी के मोस्ट लव्ड कपल में से एक हैं. इनकी शादी को 12 साल हो चुके हैं लेकिन अब तक इन्होंने बेबी की कोई प्लानिंग नहीं की है.
कौन है संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया? फ्लॉप फिल्मी करियर, लाइमलाइट से हुईं दूर, अब कहां हैं?
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. 53 साल की उम्र में संजय ने अपनी आखिरी सांस ली. उनका निधन लंदन में पोलो खेलते हुए हुआ.
रणबीर संग अफेयर-विराट से कनेक्शन, कौन है संजय कपूर की पहली पत्नी? 4 साल में टूटी थी शादी
मशहूर बिजनेसमैन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वो 53 साल के थे और कम उम्र में उनके निधन की खबर ने सबको हैरान कर दिया है.