Shilpa Shetty Video: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया के जरिए हेल्थ और फिटनेस को लेकर फैंस को जागरुक करती रहती हैं. इसके अलावा वे फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ से भी पूरी तरह से अपडेट रखती हैं. वे अपनी छोटी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को लेकर काफी सपोर्टिव हैं. जब शमिता बिग बॉस में थीं तो उन्हें शिल्पा का भरपूर सपोर्ट मिला था. दोनों बहनें हर त्योहार साथ में सेलिब्रेट करती हैं. हाल ही में सिबलिंग्स डे के मौके पर भी सिस्टर्स की क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिली. शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे शमिता संग फनी पोज देती नजर आ रही हैं.
शमिता-शिल्पा का क्यूट वीडियो
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शमिता आगे बैठी हैं और उनके पीछे शिल्पा बैठी हैं. शमिता इस दौरान फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में काफी सुंदर लग रही हैं. इसके अलावा शिल्पा की बात करें तो वे टी-शर्ट और बॉडी फिटिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं. दोनों इस दौरान इंग्लिश गाने पर तरह-तरह के एक्सप्रेशन्स देती नजर आ रही हैं. दोनों ही काफी एक्साइटेड लग रही हैं. शिल्पा और शमिता के चेहरे पर खुशी झलक रही है.
वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा- 'टुनकी और मुनकी. 💞 हैपी सिबलिंग्स डे.' इसके अलावा शिल्पा ने हाल ही में अपने दोनों बच्चों का भी एक बहुत क्यूट वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उनके बेटे वियान अपनी क्यूट लिटिल सिस्टर समीशा संग खूब खेलते और एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. इस प्यारे वीडियो पर शिल्पा ने लिखा- सिबलिंग्स से ज्यादा स्पेशल बॉन्ड कोई दूसरा नहीं होता. अगर वे कैट्स और डॉग्स की तरह फाइट करते हैं तो ये भी एक सच है कि वे एक-दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते. ये एक ऐसी यूनिक रिलेशनशिप है जो हम जीवन में निभाते हैं.
शादी की तैयारियां छोड़ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं Alia Bhatt, रणबीर कपूर भी घर से दूर
सुखी फिल्म में आएंगी नजर
बता दें कि शिल्पा शेट्टी के लिए साल 2021 काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा लेकिन साल 2022 हर मायने में उनके लिए खुशिया लेकर आया है. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में शिल्पा जबरदस्त संतुलन बनाकर चलती हैं. पिछली बार वे हंगामा 2 (Hungama 2) में नजर आई थीं. उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम 'सुखी' है. मौजूदा समय में वे टीवी रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (Indias Got Talent) का हिस्सा हैं.