फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. शुक्रवार से फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता शुरू हो गया और एक बार फिर से 'जवान' थिएटर्स में धमाका करने को तैयार है. इसके अलावा जवान में दीपिका पादुकोण के किरदार ने महफिल लूट ली थी.
अंग्रेजी कहानियों से प्रेरित फिल्में बनाने पर बोले विशाल भारद्वाज, जो काम आता है...
विशाल भारद्वाज इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज चार्ली चोपड़ा को लेकर चर्चा में हैं. इस सीरीज में वामिका गाबी बतौर जासूस नजर आने वाली हैं. सीरीज को लेकर विशाल ने हमसे बातचीत की है.
'जवान' की आंधी पहुंची 400 करोड़ पार... अब अपने ही रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर रहे शाहरुख खान
थिएटर्स में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ऐसी कमाई कर रही है, जो इससे पहले किसी फिल्म को नहीं नसीब हुई. शुक्रवार से फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता शुरू हो गया और एक बार फिर से 'जवान' थिएटर्स में धमाका करने को तैयार है. अब शाहरुख की टक्कर सिर्फ खुद से ही बची है.
OTT trending: 'काला' से 'बंबई मेरी जान' तक, इस वीकेंड ये फिल्में और वेब सीरीज करेंगी मनोरंजन का डोज डबल
इस वीकेंड अगर आप भी अपने मनोरंजन का डोज डबल करना चाहते हैं तो रोमांस, थ्रिल, ड्रामा और एक्शन से भरपूर ये फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं. कसम से आप बोर नहीं होंगे और एंटरटेनमेंट फुल होगा.
दीपिका को मां के रोल के लिए कैसे मनाया शाहरुख ने, सुनाया दिलचस्प किस्सा
जवान में दीपिका पादुकोण के किरदार ने महफिल लूट ली थी. इसमें दीपिका मां की भूमिका में नजर आई थी. कुछ मिनटों के लिए ही स्क्रीन पर आई दीपिका ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था.
'मेरी चिता में सूखी लकड़ी लगाना, गीली रही तो गलतफहमी रहेगी' नाना पाटेकर की दो टूक
नाना पाटेकर फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं. मूवी के ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे नाना आज भी अपने रूट्स से जुड़े हुए हैं. उनमें कोई बनावटीपन नहीं आया है. जानें ऐसा क्यों है?