scorecardresearch
 

सद्गुरु का 'मिट्टी बचाओ' अभियान, अजय देवगन-अनुपम खेर समेत कई स्टार्स ने किया सपोर्ट

ट्विटर पर एक वीडियो साझा करके बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने कहा, ‘वर्ल्ड इकोनॉम‍िक फोरम के मुताबिक, दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी में किसी न किसी तरह की पोषण की कमी है. वैज्ञानिकों को संपन्न परिवारों के ऐसे लोगों का पता चल रहा है जो कुपोषण का शिकार हैं. हमारे भोजन में जरूरी तत्वों की कमी है क्योंकि हमारी मिट्टी खुद मर रही है.'

Advertisement
X
सद्गुरु मिट्टी बचाओ अभ‍ियान
सद्गुरु मिट्टी बचाओ अभ‍ियान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सद्गुरु के मिट्टी बचाओ अभ‍ियान की चर्चा
  • मोटरसाइक‍िल से करेंगे 65 देशों की यात्रा
  • बॉलीवुड स्टार्स अभ‍ियान के समर्थन में आए

ईशा फाउण्डेशन के संस्थापक, सद्गुरु के द्वारा पिछले महीने शुरू किया गया मिट्टी बचाओ अभियान, मिट्टी के विनाश की ओर दुनिया का ध्यान खींचने वाली बड़ी ताकत बन गया है. यह अभ‍ियान बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों, गायकों, और खिलाड़ियों का समर्थन हासिल कर रहा है.

कंगना रनौत, अजय देवगन, आर माधवन, प्रेम चोपड़ा, अनुपम खेर, मौनी रॉय, जूही चावला, मनीषा कोइराला और तमन्ना भाटिया जैसे मशहूर कलाकारों से लेकर सोनू निगम, श्रेया घोषाल, दिलजीत दोसांझ, मालुमा जैसे लोकप्रिय गायकों तक, और हरभजन सिंह, मैथ्यू हेडेन, विवियन रिचर्ड्स और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेट खिलाड़ी, मिट्टी के विनाश के प्रति अपनी चिंता दर्शाने के लिए आगे आए हैं. 

एक्टर-एक्ट्रेस ने सद्गुरु के अभ‍ियान को किया सपोर्ट 

ट्विटर पर एक वीडियो साझा करके बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने कहा, ‘वर्ल्ड इकोनॉम‍िक फोरम के मुताबिक, दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी में किसी न किसी तरह की पोषण की कमी है. वैज्ञानिकों को संपन्न परिवारों के ऐसे लोगों का पता चल रहा है जो कुपोषण का शिकार हैं.  इसे छिपी-भूख कहा जाता है. चूंकि आपका पेट भरा है तो आपको एहसास नहीं होता, लेकिन आपका शरीर इस कुपोषण के असर से पीड़ित है. हमारे भोजन में जरूरी तत्वों की कमी है क्योंकि हमारी मिट्टी खुद मर रही है. उसमें जैविक तत्वों की पर्याप्त मात्रा नहीं है. अगर हम अपनी मिट्टी को स्वस्थ नहीं रखते, तो हमारे और आने वाली पीढ़ियों के स्वस्थ रहने का कोई तरीका नहीं है. मिट्टी को बचाने का यही समय है. मिट्टी को बचाने और एक स्वस्थ और टिकने योग्य धरती बनाने के लिए मेरे प्रयासों में मेरे साथ जुड़ें’. 

Advertisement

Box Office पर रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद OTT पर आएगी The Kashmir Files, जानें कहां, कब देख सकेंगे?

बॉलीवुड के मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा अभियान के समर्थन में आगे आए हैं. उनके दामाद और कलाकार शर्मन जोशी ने अपना वीडियो साझा किया जहां बुज़ुर्ग अभिनेता ने लोगों को याद दिलाया कि मिट्टी कोई निर्जीव पदार्थ नहीं बल्कि एक जीवित चीज है जो हमारा पोषण करती है. मिट्टी को बचाने के लिए तुरंत नीतिगत कार्यवाही की जरूरत पर जोर देते हुए, उन्होंने लोगों को अपने सोशल मीडिया पर संदेश को फैलाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने लिखा ‘अगर सद्गुरु जी 65 साल की उम्र में मिट्टी को बचाने के लिए 30,000 किमी की यात्रा पर निकल सकते हैं, तो लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए हम हर दिन ट्वीट क्यों नहीं कर सकते?’

प्रेम चोपड़ा को धन्यवाद देते हुए सद्गुरु ने जवाब दिया, ‘मिट्टी जैसी मां कोई नहीं है. कोई जीवन उसके आलिंगन से नहीं बच सकता. अगर हमारे दिलों में मानवता जिंदा है, तो हमें उसकी संकट की चीख का उत्तर देना होगा और उसे एक गीत में बदलना होगा. आइए इसे कर दिखाएं. -सद्गुरु’. अनुपम खेर ने सेव सॉयल पर ईशा होम स्कूल की एक युवा लड़की धूलिका के साथ अपनी बातचीत का एक मनोरम वीडियो पोस्ट किया है. धुलिका ने जहां मिट्टी बचाओ आंदोलन के महत्व को समझाया, वहीं अभिनेता ने इस आंदोलन के लिए सद्गुरु की सराहना की और माना कि आने वाली पीढ़ियां इस कठिन यात्रा शुरू करने के लिए उनकी आभारी रहेंगी. 

Advertisement

कपूर फैमिली की ये भाई-बहन की जोड़ी आज बॉलीवुड का बड़ा नाम? आपने पहचाना

हरभजन सिंह ने भी ‘सेव-सॉयल’ विषय पर सद्गुरु के साथ अपनी बातचीत को ट्विटर पर साझा किया. हर किसी पर इस अभियान का हिस्सा बनने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘सद्गुरु के साथ एक गहन दृष्टिपूर्ण बातचीत हुई, जब वे मिट्टी बचाओ अभियान का प्रचार करने के लिए विभिन्न देशों से होकर मोटरसाइकिल चला रहे हैं. इस विशाल प्रोजेक्ट को हाथ में लेने के लिए उनकी प्रशंसा करता हूं. आइए, हम सब इस महान उद्देश्य का हिस्सा बनें.’ सिंगर श्रेया घोषाल और सद्गुरु ने भी ट्विटर पर मिट्टी बचाओ के बारे में इसी तरह का आदान-प्रदान किया.

इस अभ‍ियान के लिए 25 देश जाएंगे सद्गुरु

भारत के सबसे प्रभावशाली आध्यात्मिक नेताओं में से एक, सद्गुरु ने 21 मार्च 2022 को लंदन से वैश्विक ‘सेव-सॉयल’ अभियान शुरू किया है. मिट्टी के विनाश पर जागरूकता बढ़ाने और नीतियों में परिवर्तन लाने के लिए, 65 वर्षीय योगी ने इस यात्रा का बीड़ा उठाया है. हमारी पीढ़ी की सबसे गंभीर पर्यावरणीय चिंता - तेजी से होते मिट्टी के विनाश - की ओर ध्यान खींचने के लिए, सद्गुरु 25 देशों से गुजरते हुए तीन महाद्वीपों को पार करेंगे. इससे पहले, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, मिट्टी बचाओ अभियान को समर्थन देने वाले मशहूर लोगों की नवीनतम सूची में जुड़ गए. एक्टर ने सद्गुरु और चेक गणितज्ञ कारेल जेनेसेक की मिट्टी बचाओ अभियान पर बातचीत का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया कर उन्हें शुभकामनाएं दी है. 

Advertisement

कंगना रनौत ने लोगों से की मिट्टी बचाने की अपील 

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लोगों से मिट्टी बचाओ अभियान पर अपना योगदान देने की अपील की है. उन्होंने लोगों से मिट्टी बचाओ आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने सोशल मीड‍िया हैंडल पर लिखा, "हम सरकार से एक नीति के रूप में #मिट्टी बचाना चाहते हैं और यह हमारे नेतृत्व को चुनने का आधार होना चाहिए..अगर हम इसे एक संकट के रूप में देखते हैं तो इसे संबोधित किया जाएगा अन्यथा यह संकट बहुत जल्द एक आपदा होगी. जागरूकता फैलाएं…अपना योगदान दे और इसमें शामिल हों.” इस अभियान ने रकुल प्रीत सिंह, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, तमन्ना, ऋतुपर्ण सेनगुप्ता, शक्ति मोहन, शिल्पा शेट्टी, कौशिकी चक्रवर्ती, जैसे तमामों दूसरे मशहूर कलाकारों का समर्थन भी हासिल किया है. 

 

Advertisement
Advertisement