scorecardresearch
 

Film wrap: रणदीप की हुईं लिन लैशराम, पॉलिटिक्स के प्रमोशन में व्यस्त हैं अक्षरा सिंह

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने मणिपुरी स्टाइल में सात फेरे लिए.

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 37 साल की एक्ट्रेस संग रणदीप पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में थे. दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इसके अलावा अक्षरा सिंह हाल ही में प्रशांत किशोर की पार्टी के प्रमोशन एक्टिविटी में नजर आई थीं. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों से यह कयास लगाए जाने लगे थे कि अक्षरा ने पॉलिटिक्स जॉइन कर लिया है. 

Exclusive: 800 मास्क-400 गंडासे, ऐसे शूट हुआ एनिमल का फाइट सीन, सुनकर रणबीर के उड़े थे होश 
एनिमल फिल्म का ट्रेलर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह साल की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है. इसमें आर्ट डायरेक्टर सुरेश ने हमसे फिल्म के सेट से जुड़ी कई दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं. 

रणदीप हुड्डा ने दुल्हन ल‍िन के गले में डाली जयमाला, मणिपुरी रस्मों से हो रही शादी की रस्में
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें मंडप के अंदर की झलक दिखाई दे रही है. एंट्रेंस पर लिन और रणदीप के नाम का बोर्ड लगा है, जिसमें उनकी शादी की तारीख और लिखा है- साथ बेहतर है, सही जगह भी है.

Exclusive: चुनाव लड़ना होता तो लालू जी-नीतीश जी से मांगती ट‍िकट, अभी बस प्रचार का हिस्सा हूं: अक्षरा सिंह 
अक्षरा सिंह हाल ही में प्रशांत किशोर की पार्टी के प्रमोशन एक्टिविटी में नजर आई थीं. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों से यह कयास लगाए जाने लगे थे कि अक्षरा ने पॉलिटिक्स जॉइन कर लिया है. सच्चाई क्या है, खुद अक्षरा बता रही हैं. 

Advertisement

क्या है प्रभास की सालार की कहानी, डायरेक्टर ने खुद किया रिवील, बताया KGF से कितना है कनेक्शन?
डायरेक्टर प्रशांत नील ने बताया कि सालार फिल्म का ट्रेलर 1 दिंसबर को रिलीज होने वाला है. ये बताते हुए प्रशांत ने सालार का प्लॉट भी रिवील कर दिया. प्रशांत ने कहा- ये दो दोस्तों की कहानी है. जो आगे जाकर दुश्मन बन जाते हैं. इसकी कहानी केजीएफ से बहुत अलग है.

सलमान की बढ़ाई जाएगी सिक्योरिटी? पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल पर हमले के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट
अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि लॉरेंस के नाम से क्रिएट किया ये फेसबुक अकाउंट भारत के बाहर का है. इस पोस्ट का फॉलो-अप लेते हुए मुंबई पुलिस सुओमोटो ने सलमान खान से बात की है. इस मामले में फेसबुक ऑफिस से भी कॉन्टैक्ट किया गया है. अकाउंट होल्डर के आईपी एड्रेस और बाकी डिटेल्स की पूछताछ की जा रही है. 

Animal में रणबीर-रश्मिका का लिपलॉक, स्टीमी सीन्स पर सेंसर बोर्ड की चली कैंची, हिंदी शब्द पर भी जताया एतराज
संदीप वांगा रेडी के डायरेक्शन में बनी एनिमल खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं फिल्म के लीड कैरेक्टर्स के बीच दिखाई गया रोमांस और किसिंग सीन्स भी हॉट टॉपिक बने हुए हैं. फिल्म में पहली बार रश्मिका और रणबीर की जोड़ी देखने को मिलेगी. फैंस तो बेहद एक्साइटेड हैं, लेकिन इसे देखने के बाद सेंसर बोर्ड थोड़ा नाखुश नजर आया है. उन्होंने मेकर्स को उसमें काट-छांट करने के ऑर्डर्स दे दिए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement