फिल्म रैप में जाने मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस इशिता दत्ता और उनके पति वत्सल सेठ जल्द ही पैरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. डिलीवरी से पहले एक्ट्रेस ने अपना नया आशियाना बना लिया है. वहीं दूसरी ओर IPL के बाद सारा अली खान कार में सोती नजर आईं.
मां बनने से पहले एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने खरीदा सपनों का आशियाना, किया गृह प्रवेश
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता और उनके पति वत्सल सेठ जल्द ही पैरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. बच्चे के जन्म से पहले ही इशिता और वत्सल सेठ अपने नए घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं.
कटरीना के पति से नहीं सलमान खान का पंगा, वायरल वीडियो का सच आया सामने
IIFA अवॉर्ड्स 2023 में सलमान खान और विक्की कौशल के बीच हुए 'पंगे' ने खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन रियलिटी में दोनों के बीच कोई पंगा नहीं हुआ था. एक वीडियो सामने आया था जिसे देख लोगों ने कयास लगाए कि सलमान के बॉडीगार्ड ने विक्की कौशल को धक्का मारा था.
IPL के बाद सारा का बुरा हाल, बिखरे बाल-चेहरे पर थकान, ऐसा क्या हुआ?
सारा अली खान और विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को जमकर प्रमोट कर रहे हैं. फिल्म रिलीज से पहले सारा-विक्की प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. बीती रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए IPL 2023 के फाइनल्स में भी दोनों ने खूब समा बांधा.
बचपन की दोस्त हैं साक्षी धोनी-अनुष्का, साथ में की पढ़ाई, तस्वीरें हैं सबूत
IPL 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत से सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल है. धोनी और उनकी टीम इंटरनेट पर छाई हुई है. सेलिब्रेशन की इन सभी फोटोज के बीच साक्षी धोनी की पुरानी तस्वीर पर सबकी नजरें टिक गई हैं. इनमें साक्षी और अनुष्का साथ में नजर आते हैं.
कपिल की मां संग कृष्णा ने काटा केक, अर्चना पूरन को था किस बात का डर?
कपिल शर्मा शो पर धूमधाम से कृष्णा अभिषेक का 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. अर्चना पूरन सिंह ने शो का एक BTS वीडियो शेयर किया है.