कटरीना के पति से नहीं सलमान खान का पंगा, वायरल वीडियो का सच आया सामने

30  मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

IIFA अवॉर्ड्स 2023 में सलमान खान और विक्की कौशल के बीच हुए 'पंगे' ने खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन रियलिटी में दोनों के बीच कोई पंगा नहीं हुआ था.

सलमान ने विक्की को किया इग्नोर?

एक वीडियो सामने आया था जिसे देख लोगों ने कयास लगाए कि सलमान के बॉडीगार्ड ने विक्की कौशल को धक्का मारा था. 

मामले को तूल पकड़ता देख विक्की का रिएक्शन सामने आया. उन्होंने कहा था- कई बार जो दिखता है वो होता नहीं है. छोटी बातों को बड़ा बना दिया जाता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरे विवाद ने सलमान को असपेट किया है. क्योंकि सलमान ने विक्की से बात करने की कोशिश की थी, पर सिक्योरिटी की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए.

दबंग खान की सिक्योरिटी ने वेन्यू से बाहर निकलने का प्रेशर बनाया था. लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग से मिली धमकी के साथ एक्टर अपने बॉडीगार्ड्स के इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हैं.

इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया कि सलमान खान के लिए स्पेशल प्रोटोकॉल अरेंज किया गया था. 

जिसके अनुसार, भीड़ के बीच में सलमान को एक जगह से दूसरी जगह पर एक निश्चित समय के साथ गार्ड एस्कॉर्ट करेंगे. 

सूत्र के मुताबिक, वीडियो में जिस तरह सलमान विक्की को देख रहे थे, वो दोनों के बीच बैकस्टेज हुए मोमेंट का फॉलोअप था. दोनों मिले तो हैलो किया. मोमेंट awkward नहीं था.

रेड कारपेट पर ज्यादा भीड़ थी. इसलिए सलमान बिना रुके आगे बढ़े. वे चैट करना चाहते थे लेकिन उनकी टीम ने इसकी मंजूरी नहीं दी.

तो मामला क्लियर है, सलमान और विक्की के बीच कोई मतभेद नहीं हुआ था. दोनों का हमेशा की तरह अच्छा बॉन्ड बना हुआ है.

Read Next