फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. टीवी सीरियल महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले मशहूर एक्टर नीतीश भारद्वाज ने अपनी एक्स वाइफ मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस स्मिता भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म योद्धा का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया गया.
'बेटियों को एक्स वाइफ ने किया है किडनैप, मुझे उनकी सुरक्षा की चिंता', नीतीश भारद्वाज का दावा
आजतक से बातचीत में एक्टर नीतीश भारद्वाज ने अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने ये भी बताया कि वो भोपाल के मुख्यमंत्री के पास भी मदद की गुहार लेकर गए थे. उन्होंने अपनी एक्स वाइफ स्मिता भारद्वाज के मानसिक संतुलन के सही ना होने का शक भी बताया है. उनकी डिमांड है कि स्मिता का टेस्ट किया जाए.
Nitish Bhardwaj हुए IAS एक्स वाइफ से परेशान, कमिश्नर से बोले- मुझे किया जा रहा मेंटल टॉर्चर, मदद करो
जानकारी के मुताबिक, नीतीश भरद्वाज ने भोपाल पुलिस के कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र को मेल लिखकर उनसे मदद मांगी है. एक्टर का कहना है कि उनकी एक्स वाइफ स्मिता उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं. साथ ही उनकी जुड़वा बेटियों से मिलने भी नहीं देती हैं.
Sunflower 2 Trailer: कॉमेडियन से कातिल बने Sunil Grover? ट्रेलर देख एक्साइटेड फैंस, बोले- ये सब कर सकते हैं
कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर की डार्क-ह्यूमर सीरीज सनफ्लॉवर के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कहानी में सुनील मर्डर के प्राइम सस्पेक्ट हैं. देखना दिलचस्प होगा कि ये सीरीज लोगों को कितनी पसंद आती है.
Yodha First Poster: हेलिकॉप्टर से कूदे Sidharth Malhotra! 13 हजार फीट की ऊंचाई पर रिलीज किया 'योद्धा' का First Poster
सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म योद्धा का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया गया. दुबई में 13000 हजार फीट की ऊंचाई पर एक खतरनाक एरियल स्टंट के जरिए इसे शो किया. साथ ही मेकर्स ने बताया कि फिल्म का टीजर कब आएगा और थियेटर्स में योद्धा कब देखने को मिलेगी.
Poacher Trailer: हाथियों का बेरहमी से कत्ल, ड्रग्स-हथियारों की स्मगलिंग, पोचर उठाएगी असली क्राइम से पर्दा
सच्ची घटनाओं पर आधारित 'पोचर' आठ एपिसोड की क्राइम ड्रामा सीरीज है. इसके ट्रेलर में हाथियों की निर्मम और लगातार हो रही हत्या की दिल दहला देने वाली हकीकत की एक झलक दी गई है. आलिया भट्ट के प्रोडक्शन बैनर तले बनी ये सीरीज 23 फरवरी को रिलीज होगी.