भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलैरिटी बीते कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़ी है. भोजपुरी फिल्मों के साथ भोजपुरी स्टार्स भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. भोजपुरी स्टार्स के लिए फैंस की दीवानगी किसी बॉलीवुड सेलेब से कम नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस को अपना दीवाना बनाया है. आइए आपको बताते हैं भोजपुरी के उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी किया शानदार काम...
मोनालिसा
मोनालिसा को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहा जाता है. मोनालिसा ने कई भोजपुरी फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल निभाकर फैंस को इंप्रेस किया है. भोजपुरी के अलावा मोनालिसा हिंदी एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री का भी एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ब्लैकमेल में आइटम सॉन्ग किया था. इसके अलावा उन्होंने 'मनी है तो हनी है' में भी एक छोटा सा रोल प्ले किया था.
मां ने ली सेल्फी-मलाइका अरोड़ा ने पाउट बनाकर दिया पोज, मॉम की बर्थडे पर एक्ट्रेस की स्पेशल पोस्ट
रवि किशन
रवि किशन को भला कौन नहीं जानता है. भोजपुरी स्टार रवि किशन जब भी किसी फिल्म में नजर आते हैं, तो अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को वाह कहने पर मजबूर कर देते हैं. भोजपुरी के साथ रवि किशन हिंदी सिनेमा का भी एक बड़ा नाम हैं. भोजपुरी के टॉप मोस्ट एक्टर रवि किशन सलमान खान की फिल्म तेरे नाम, बुलेट राजा, लक, फिर हेरा फेरी में भी काम कर चुके हैं. इन सभी फिल्मों में रवि किशन की एक्टिंग को खूब सराहा गया है.
विनय आनंद
विनय आनंद भी एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा के साथ हिंदी सिनेमा में भी खास पहचान बनाई है. विनय हिंदी फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो रोमांटिक फिल्म 'दिल ने फिर याद किया' में भी अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं.
जादूगर ने पेपर पर ड्रॉ हुई मछली को किया जिंदा, देखें Malaika Arora के किस का कमाल
सिकंदर खरबंदा
सिकंदर खरबंदा एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों के साथ हिंदी टीवी और फिल्मों भी काम किया है. सिकंदर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म Bad Boys से की थी. इसके बाद वो कई हिट भोजपुरी फिल्म जैसे गब्बर सिंह, रामपुर का लक्ष्मण, पंडित जी बताई ना बियाह कब होई में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों को जीत चुके हैं. सिकंदर को बॉलीवुड फिल्म मैंने दिल तुझको दिया, स्टाइल और आत्मा के लिए भी जाना जाता है.