देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश भर में लोग परेशान हैं. क्या आम, क्या खास, हर कोई इस बीमारी की चपेट में है, किसी का कोई करीबी बीमार है तो कोई खुद. ऐसे में दवा से लेकर अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी की कई खबरें आईं. लोग सोशल मीडिया पर लगातार बेड और ऑक्सीजन के लिए अपील कर रहे हैं.
आम आदमी ही नहीं कई सेलिब्रेटी भी ऑक्सीजन जुटा पाने में मुश्किलों को सामना कर रहे हैं. कन्नड़ म्यूजिक डायरेक्टर-कॉमेडियन साधु कोकिला ने अपनी परेशानी साझा की. साथ ही कहा कि लोग ऑक्सीजन को लेकर सतर्क रहें. बता दें कि कुछ दिन पहले कन्नड़ फिल्म डायरेक्टर गुरुप्रसाद कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा पर जमकर निशाना साध चुके हैं.
कोकिला ने सुनाया अपना दुखड़ा
कोकिला ने कहा कि अपने भाई के बेटे के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करने में उन्हें बहुत कुछ झेलना-देखना पड़ा. उन्होंने इमोशनल होते हुए रिपोर्टर्स के कहा कि उन्हें अब अंदाजा है कि इलाज के लिए आम लोगों को कितनी मशक्कत करनी पड़ती होगी. खासकर इस महामारी के हालात में सब परेशान होंगे.
उन्होंने कहा, एक सेलिब्रेटी होते हुए भी मुझे एक जगह से दूसरी जगह एक सिंगल सिलेंडर ऑक्सीजन के लिए भटकना पड़ा. मेरे भाई के बेटे को कोरोना हुआ है, मेरे लिए यह भयावह अनुभव रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को इस महामारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए.
मीडिया में आ रही है सच्चाई
उन्होंने कहा कि जो मीडिया में खबरें आ रही हैं कि ऑक्सीजन, बेड और दवा की कमी है. शमशान घाट पर घंटों लाइन लगी है. चारोतरफ हालात बुरे हैं.
कोकिला ने अपनी फिल्म लगाम की महुर्त पर उन्होंने ये बाते बताईं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कोकिला को आखिरी बार द्रोना में देखा गया था जिसमें शिवा राजकुमार लीड रोल में थे. उन्होंने मस्ती गुड़ी नाम की फिल्म में आखिरीबार म्यूजिक दिया था.