बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हमेशा की तरह इस बार भी अपने हॉलीवुड के शुरुआती करियर को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. उनका कहना है कि जब हॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने कदम रखा था तब लोग उनका सरनेम चोपड़ा ठीक तरह से ले नहीं पाते थे और उन्हें 'शपरा' बुलाते थे. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा, एक्टर कबीर बेदी संग वीडियो कॉल के जरिए जुड़ीं. बता दें कि कबीर बेदी ने 'स्टोरीज आई मस्ट टेल' नाम से एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें वह कहानियां बताएंगे. इस दौरान प्रियंका संग कबीर ने बताया कि उस समय हॉलीवुड में कदम रखना स्टार्स के लिए कितना मुश्किल होता था.
हॉलीवुड में रोल्स पाना होता था मुश्किल
बतौर इंडियन एक्टर उस जमाने में हॉलीवुड में एक अच्छा रोल मिलना कितना मुश्किल होता था. कबीर ने कहा, "उस समय में हॉलीवुड में किसी भी इंडियन या एशियन आर्टिस्ट के लिए रोल नहीं लिखा जा रहा था. तो ऐसे में आपको रोल कैसे मिलेगा जब वह आपके लिए लिखा ही न गया हो? फिर जब उनके पास एक एशियन के लिए रोल होगा तो उसमें वह व्हाइट एक्टर को ब्राउन बनाने से भी पीछे नहीं हटेंगे. मुझे कैसे हॉलीवुड में रोल मिला, मैंने एक दिन अपने एजेंट से कहा कि इंडियन चीज भूल जाओ. मुझे किसी भी फिल्म में कास्ट करो जो हॉलीवुड के लिए फॉरेन लुक में हो." एक इंटरव्यू के दौरान कबीर बेदी ने ये सारी चीजें बताईं. मालूम हो कि कबीर बेदी इंडियन एक्टर के साथ, एक मोरोक्कन और कई फॉरेन किरदार निभा चुके हैं.
कबीर कहते हैं कि उस जमाने में बेन किंग्स्ली को अपना नाम बदलना पड़ा था. कृष्णा भांजी से वह बेन किंग्स्ली बने थे, जिससे उन्हें हॉलीवुड में रोल्स मिल सकें. आज अमेरिका में सक्सेसफुल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा को अपना नाम बदलने की जरूरत नहीं पड़ी.
प्रियंका ने बताई सच्चाई
कबीर बेदी को इंटरव्यू के दौरान बीच में रोकते हुए प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उनके लिए अमेरिका में जगह बनाना काफी मुश्किलों भरा रहा. प्रियंका कहती हैं, "लेकिन मैं आपको बता दूं कि एक दशक बाद जब मैंने अमेरिका में अपनी जगह बनाने की प्लानिंग शुरू की तो मुझे अपना नाम तो नहीं बदलना पड़ा, लेकिन लोगों को जरूर मुझे नाम लेना सिखाना पड़ा. हर कोई मुझे बोलता है प्रियंका शपरा. जब आप ओपरा बोल सकते हैं तो चोपड़ा क्यों नहीं बोल सकते? यह बोलना इतना भी मुश्किल नहीं. 'क्वानटिको' में मैंने आधी इंडियन और आधी अमेरिकन का किरदार निभाया था. बड़े रोल्स जो मैंने किए, ऐसे में मैं एक भारतीय की तरह सामने नहीं आ पाई क्योंकि हॉलीवुड के लिए वह एलियन जैसी चीज हो जाती. मुझे नहीं लगता कि लंबे समय तक कोई इंडियन को कास्ट भी करना चाह रहा था, वह लीड रोल के लिए इंडियन आर्टिस्ट को देखते ही नहीं थे. आज भी इस इंडस्ट्री में ये मुश्किलें कायम हैं."
गौरतलब है कि कबीर बेदी कई हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. इसमें 'ऑक्टोपुसी' और 'अशांति' जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा 'बेवॉच', 'अ किड लाइक जेक', 'द व्हाइट टाइगर', 'वी कैन भी हीरोज' समेत वेब सीरीज 'क्वानटिको' में नजर आ चुकी हैं. वेब सीरीज के बाद प्रियंका को ये फिल्में मिली हैं.