फिल्म रैप में सोमवार के दिन देखें एंटरटेमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. इंडियन आइडल 12 के विनर का नाम का ऐलान हो गया है. ऋषि सिंह इंडियन आइडल 13 के विनर बने, वहीं कोलकाता की देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनरअप रहीं. ऑडिशन राउंड में ऋषि ने सॉन्ग 'मेरा पहला पहला प्यार...' गाया था. पहले ही दिन उन्होंने सभी को इंप्रेस कर दिया था. वहीं बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन कर रही हैं.
डीप नेक, गोल्डन गाउन में देसी गर्ल, प्रमोशन में दिखा प्रियंका चोपड़ा का स्वैग
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस नीता अंबानी के कल्चरल इवेंट में जलवा बिखेरती नजर आई थीं. वहीं अब वो अपनी आने वाली सीरीज सिटाडेल के प्रमोशन में बिजी हो गई हैं. इसके प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्ट्रेस ने कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक्ट्रेस डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाले मेटालिक गोल्ड गाउन में नजर आई. पीसी काफी सिजलिंग लग रही थीं. उनकी ड्रेस में आगे की तरफ एक ब्लैक बो लगा हुआ था, जो ड्रेस को हाइलाइट कर रहा था. वेन्यू में एंट्री के वक्त उनका कॉन्फिडेंस देखते ही बन रहा था.
सैफ के बेटे संग रिलेशन में पलक तिवारी? मां श्वेता को बिना बताए मिलने पहुंचीं थीं!
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के डेटिंग के खूब चर्चे हो रहे हैं. कई बार दोनों स्टार किड्स को साथ में समय बिताते देखा जा चुका है. ऐसे में पलक ने इस बारे में बात की है.
Indian Idol 13 winner: जिसके फैन हैं विराट कोहली, उसे मिली इंडियन आइडल 13 की ट्रॉफी, जीते 25 लाख
आखिरकार, इंडियन आइडल सीजन 13 को उसका विनर मिल गया है. अयोध्या के ऋषि सिंह ने सिंगिंग रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की. ऋषि ने इस 7 महीने की जर्नी में बड़ी-बड़ी हस्तियों को अपना दीवाना बनाया. वे टॉप-6 में पहुंचे बाकी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ विनर बने. ऋषि ट्रॉफी के साथ 25 लाख प्राइज मनी और एक ब्रैंड न्यू चमचमाती गाड़ी (Brezza) घर लेकर गए.
'बॉयफ्रेंड' संग तिरुपति बालाजी में जाह्नवी ने टेका माथा, लहंगा-जूलरी में दिखा सिंपल लुक
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को एक बार फिर तिरुमाला के तिरुपति बालाजी टेंपल देखा गया. एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया है जिसमें वे मंदिर के दर पर माथा टेक रही हैं. पिंक-मिंट लहंगा चोली में जाह्नवी कपूर स्टनिंग लगीं.
राम नवमी के दिन, गुरुवार को अजय देवगन की 'भोला' थिएटर्स में जोर आजमाने पहुंची. धमाकेदार एक्शन, बाप-बेटी के कनेक्शन का इमोशन और खुद अजय के डायरेक्शन का कमाल तो 'भोला' के ट्रेलर में ही नजर आ रहा था. अजय की नई फिल्म को भी एक बार फिर से अच्छे रिव्यू मिले और एक्शन के लिए इसकी खूब तारीफ हुई. मगर बॉक्स ऑफिस पर 'भोला' का भौकाल पहले दिन उतना जोरदार नहीं लगा जिसकी उम्मीद एक मसाला-एक्शन एंटरटेनर से की जाती है.