मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. कपूर खानदान की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के साथ अपने ग्लैमरस अंदाज और लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. 'TVF पिचर्स' से डेब्यू करने वाले नवीन कस्तूरिया ने 39 साल की उम्र में शादी कर ली है. लेडी लव शुभांजलि शर्मा संग गुपचुप वेडिंग की. बधाई हो! कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि दो बच्चों को जन्म दिया है.
1 नहीं 2 बच्चों की मां बनीं 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा, अस्पताल से शेयर की तस्वीर
बधाई हो! कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि दो बच्चों को जन्म दिया है.
नेता घराने की बहू बनेंगी जाह्नवी कपूर? टी-शर्ट पर छपी BF की फोटो, रिश्ते से खुश पिता-भाई
कपूर खानदान की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के साथ अपने ग्लैमरस अंदाज और लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
'चट मंगनी, पट ब्याह', 39 के एक्टर ने गुपचुप की शादी, कौन है दुल्हन?
'TVF पिचर्स' से डेब्यू करने वाले नवीन कस्तूरिया ने 39 साल की उम्र में शादी कर ली है. लेडी लव शुभांजलि शर्मा संग गुपचुप वेडिंग की.
Gaurav Khanna Quits Anupamaa: वनराज के बाद अनुज ने छोड़ा अनुपमा शो, रुपाली गांगुली हैं वजह? एक्टर ने सच बताया
गौरव खन्ना को अनुपमा शो से जुड़े तीन साल से ऊपर हो चुका है लेकिन अब उन्होंने इसे फाइनली अलविदा कह दिया.
मैं रिटायर नहीं हो रहा... 24 घंटे में विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया
विक्रांत का कहना है कि सबने उनकी बात का गलत मतलब समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं.
EX बॉयफ्रेंड को गैरेज में जलाकर मारने का आरोप, एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को US में हो सकती है उम्रकैद
Aliya Fakhri: नरगिस फाखरी की बहन पर एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि नरगिस की बहन ने न्यूयॉर्क में एक्स बॉयफ्रेंड के घर के गैरेज में आग लगा दी, जिसमें उनका एक्स और उनकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गई.
Pushpa 2 के फैन्स को झटका, नहीं रिलीज होगा 3D वर्जन, रात के शोज भी हुए रद्द
फिल्म 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने तय किया है कि वो इसका 3डी वर्जन इस हफ्ते रिलीज नहीं करेंगे. यानी कि 5 दिसंबर को 'पुष्पा 2' 3डी में रिलीज नहीं हो रही है.