scorecardresearch
 

Film wrap: 'फाइटर' के लिए ऋतिक ने ऐसे बनाई बॉडी, संजय दत्त ने गया में किया पिंड दान

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. क्रिस पिछले 12 सालों से ऋतिक रोशन के फिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. दोनों का साथ काफी लंबा रहा है और इस दौरान ऋतिक रोशन की ग्रीक गॉड बॉडी को मेंटेन करने का श्रेय क्रिस को ही जाता है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. ऋतिक रोशन अपनी फिल्म 'फाइटर' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा हाल ही में संजय बिहार के गया गए थे. यहां उन्होंने अपने स्वर्गीय माता-पिता का पिंड दान किया.

हिंदी में भी सॉलिड ओपनिंग के लिए तैयार 'हनुमान', छोटे बजट में शानदार विजुअल्स की हो रही तारीफ
तेज सज्जा की फिल्म 'हनुमान' आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का फर्स्ट लुक आने के बाद से ही जनता इसके लिए एक्साइटेड थी. हिंदी ट्रेलर को भी पब्लिक से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म को खूब तारीफ मिल रही है और हिंदी में इसकी ओपनिंग भी अच्छी होती नजर आ रही है. 

खाने में अंडे-फिश, रात 9 बजे सोना और इंटेंस वर्कआउट, 'फाइटर' के लिए ऋतिक ने ऐसे बनाई बॉडी
क्रिस पिछले 12 सालों से ऋतिक रोशन के फिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. दोनों का साथ काफी लंबा रहा है और इस दौरान ऋतिक रोशन की ग्रीक गॉड बॉडी को मेंटेन करने का श्रेय क्रिस को ही जाता है. फिल्म 'फाइटर' के लिए भी क्रिस गेथिन ने ही एक्टर को ट्रेन किया था.

Advertisement

'किलर सूप' रिव्यू: मनोज बाजपेयी और कोंकणा ने बढ़ाया इस 'सूप' का स्वाद, डार्क कॉमेडी है दमदार
नेटफ्लिक्स का नया इंडियन शो 'किलर सूप' रिलीज हो चुका है. 'इश्किया' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अभिषेक चौबे के इस शो में एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज है. मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेनशर्मा ने ऐसे किरदार निभाए हैं, जिनमें वो पहले कभी नहीं नजर आए. 

संजय दत्त ने गया में किया पिंड दान, जाना चाहते हैं अयोध्या के राम मंदिर
हाल ही में संजय बिहार के गया गए थे. यहां उन्होंने अपने स्वर्गीय माता-पिता का पिंड दान किया. साथ ही उनकी आत्मा की शांति की कामना भी की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो अयोध्या के राम मंदिर भी जाएंगे.

Merry Christmas Review: सस्पेंस से भरी अनोखी लव स्टोरी है 'मेरी क्रिसमस', कटरीना-विजय की जोड़ी कमाल
'अंधाधुन' के 5 साल बाद डायरेक्टर श्रीराम राघवन की नई फिल्म 'मेरी क्रिसमस' रिलीज हो गई है. इस फिल्म में कटरीना कैफ और साउथ स्टार विजय सेतुपति ने लीड रोल निभाए हैं. इसका ट्रेलर काफी सस्पेंस भरा था और लोगों ने इसे बहुत पसंद किया था. कैसी है ये फिल्म जानने के लिए पढ़िए हमारा रिव्यू.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement