फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सनी देओल कई सालों के लंबे इंतजार के बाद इस साल आखिरकार 'गदर 2' लेकर आ रहे हैं. इसके अलावा दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने एक और प्यारा वीडियो शेयर किया है.
सबसे प्रतिष्ठित है Cannes का 'लुमैर' थिएटर! जहां पहली बार अनुराग की फिल्म को मिला प्रीमियर का मौका
अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' को 7 मिनट तक तालियां बजाकर स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया. आपको पता है, लगातार कान्स फेस्टिवल में सक्रिए रहें अनुराग की यह पहली फिल्म है, जिसे लुमैर जैसे प्रतिष्ठित थिएटर में प्रीमियर का मौका मिला था.
हिंदी में पहले दिन ही ठंडी पड़ी 'रियल' केरल स्टोरी, तेलुगू में मिला ऑरिजिनल फिल्मों से बेहतर ओपनिंग कलेक्शन
मलयालम सिनेमा के लिए सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी '2018' शुक्रवार को हिंदी समेत 4 भाषाओं में डबिंग के साथ रिलीज हुई. वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये कमा चुकी फिल्म को हिंदी में बिना किसी खास प्रमोशनल कैम्पेन के रिलीज किया गया. तेलुगू में तो फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली है, लेकिन हिंदी में '2018' की ओपनिंग ठंडी ही रही.
थिएटर्स में फिर धमाका करने आ रही 'गदर', हिंदी सिनेमा के लिए इन 5 वजहों से थी ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर
सनी देओल कई सालों के लंबे इंतजार के बाद इस साल आखिरकार 'गदर 2' लेकर आ रहे हैं. लेकिन इससे पहले मेकर्स पहली फिल्म 'गदर' को एक बार फिर से थिएटर्स में रिलीज कर रहे हैं. 22 साल पहले आई 'गदर' ने अपने समय में ऐसी कमाई की थी जो तबतक किसी ने नहीं देखी थी. आइए बताते हैं कि बॉलीवुड के लिए क्यों 'गदर' एक ऐतिहासिक हिट थी.
आ रहा है 'सालार'... थिएटर्स में 'आदिपुरुष' के साथ दिखेगा प्रभास की गैंगस्टर फिल्म का टीजर?
पैन इंडिया स्टार प्रभास के लिए ये साल बहुत बड़ा होने वाला है. उनकी अगली रिलीज 'आदिपुरुष' का ट्रेलर जनता को बहुत पसंद आया है और फिल्म का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. KGF वाले प्रशांत नील के साथ उनकी अगली फिल्म 'सालार' सितंबर में रिलीज होनी है. अब कहा जा रहा है कि 'आदिपुरुष' के साथ 'सालार' का टीजर भी आने वाला है.
सतीश कौशिक की बेटी संग अनुपम खेर की मस्ती, साथ किया लंच, क्यूट वीडियो वायरल
दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने एक और प्यारा वीडियो शेयर किया है. इसमें नन्ही वंशिका, अपने फेवरेट अनुपम अंकल संग लंच एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि पहले उनके पिता उन्हें लंच पर लेकर जाते थे. लेकिन अब अनुपम खेर इस भूमिका को निभा रहे हैं.
Naseeb Se Song: बर्फीली वादियों में कार्तिक-कियारा का रोमांस, 'सत्यप्रेम की कथा' का पहला गाना करेगा दिल खुश
फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के पहले गाने का नाम 'नसीब से' है. इस गाने में कार्तिक और कियारा बर्फीली वादियों में घूमते और रोमांस करते नजर आ रहे हैं. गाने के एक सीन में उन्हें Kiss करते भी दिखाया गया है. ये गाना देखने में जितना सुंदर है, सुनने में भी उतना ही बढ़िया है.
कर्म, परिणाम और नियति की उलझन में फंसे अरशद वारसी-बरुन सोबती, सस्पेंस के तगड़े डोज के साथ लौट रहा है 'असुर'
अरशद वारसी और बरुन सोबती स्टारर वेब सीरीज 'असुर' का सीक्वल आखिरकार आने वाला है. तीन साल पहले इस सीरीज ने जनता का दिल खूब जीता था. अब 'असुर 2' का ट्रेलर आ गया है और ये पहले सीजन जितना ही थ्रिलिंग नजर आ रहा है. आइए बताते हैं इस ट्रेलर में क्या है खास.