एंटरटेनमेंट की दुनिया में सोमवार के दिन काफी कुछ हुआ. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई अभी भी सुर्खियां बटोर रही है. वहीं एक इवेंट के दौरान विक्की कौशल से कटरीना कैफ संग शादी और तलाक के बारे में सवाल किया गया. एक्टर का जवाब सुनने लायक रहा. बॉलीवुड, टीवी, हॉलीवुड और साउथ सिनेमा से जुड़ी खबरें पढ़िए हमारे फिल्म रैप में.
बॉलीवुड के सबसे प्रॉमिसिंग यंग एक्टर्स में से एक विक्की कौशल, लॉकडाउन के बाद से बड़े पर्दे से गायब हैं. इस बीच उनकी दो फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं. 3 साल बाद थिएटर्स में लौटने जा रहे विक्की कौशल अब सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि चार फिल्मों के साथ तैयार हैं. उनके आने वाले प्रोजेक्ट बहुत सॉलिड नजर आ रहे हैं.
राघव-परिणीति का Liplock, बांहों में बांहें डाल किया डांस, फैन्स बोले- बेस्ट जोड़ी
परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा की हो चुकी हैं. दोनों ने 13 मई को सगाई कर जन्मों- जन्मों का साथ एक-दूजे का कर लिया है.
एक साथ 2 बच्चों की मां बनेगी एक्ट्रेस, गोदभराई में 13 साल बड़े पति संग हुई रोमांटिक
मशहूर टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी और एक्टर गौतम रोडे जल्द ही पैरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं. 32 साल की पंखुड़ी मां बनने वाली हैं.
ननद सबा के मिसकैरिज पर दीपिका का छलका दर्द, बोलीं- मेरे साथ भी ऐसा...
दीपिका ने नए व्लॉग में ननद के साथ हुए हादसे पर बात की.दीपिका ने कहा- जो अल्लाह की मर्जी होगी वही होगा और वही हुआ. हम कई सारी लेडीज इस फेज से गुजरी हैं. मैं भी गुजरी हूं.
कटरीना को तलाक देकर शादी करेंगे विक्की कौशल? सवाल सुनकर छूटे पसीने
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने अपने पास बड़ा बंगला और लग्जरी कार होने की अफवाहों का जवाब दिया है.