फिल्म रैप में देखें, रविवार के दिन क्या हुआ खास. माधुरी दीक्षित ने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा...' गाने के वायरल ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में माधुरी, पाकिस्तानी लड़की आयशा के डांस मूव्स को कॉपी करती हुई देखी जा सकती हैं. लेकिन यूजर्स माधुरी को देख खासे भड़क रहे हैं. वहीं अनन्या पांडे आजकल लग्जरी छोड़ सड़कों पर घूम रही हैं. अनन्या पांडे ने बांद्रा की गलियों में घूम कर एंजॉय किया और कॉफी भी पी.
'सरकार की नालायकी', Sidhu Moose Wala मर्डर पर बोले पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ
सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की खबर ने देशभर को हिलाकर रख दिया था. रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा जिले मे कर दी गई थी. इस मामले पर अब पंजाबी और बॉलीवुड सिनेमा में काम करने वाले एक्टर दिलजीत दोसांझ बात की है. अपने नए इंटरव्यू में दिलजीत ने मूसेवाला के पेरेंट्स को लेकर भी चिंता जताई.
साउथ फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा, 20 फीट की ऊंचाई से गिरा स्टंटमैन, हुई मौत
सिनेमा जगत से एक शोक की खबर सामने आई है. 54 साल के स्टंट डायरेक्टर की मौत हो गई है. सेट पर अचानक एक हादसा हुआ जिस वजह से स्टंट मैन एस सुरेश का निधन हो गया. सुरेश विजय सेतुपति की एक फिल्म के लिए स्टंट परफॉर्म कर रहे थे, जब वो हादसे का शिकार हो गए. वेत्रि मारन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का खुशहाल सेट अचानक एक मातम भरे माहौल में बदल गया.
'मेरा दिल ये पुकारे...' पर Madhuri Dixit ने पाकिस्तानी लड़की के डांस को किया कॉपी, भड़के लोग बोले- आपसे ये उम्मीद नहीं थी
'मेरा दिल ये पुकारे आजा...' गाने का फीवर सोशल मीडिया यूजर्स पर छाया हुआ है. इस गाने पर जबसे पाकिस्तानी लड़की आयशा का डांसिंग वीडियो वायरल हुआ है, तब से ये गाना इंस्टाग्राम रील्स पर ट्रेंड में है. सिर्फ लड़कियां ही नहीं, बल्कि कई लड़के भी आयशा की तरह डांस करके अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित का नाम भी जुड़ गया है.
नव्या के बाद इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लिए स्ट्रीट फूड के मजे, दोस्तों संग किया वॉक, खिंचाई Photos
हाल ही में हमने आपको अमिताभ बच्चन की लाडली नव्या नवेली नंदा का डाउन-टू-अर्थ अंदाज दिखाया था. नव्या भोपाल अपनी नानी जया बच्चन के साथ पहुंची थीं. जहां स्ट्रीट फूड एंजॉय किया था, वहीं सड़क किनारे बाल तक कटवाए थे. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी अपनी संडे कुछ अलग तरह से मनाने निकल पड़ी हैं. अनन्या मुंबई से बाहर तो नहीं गईं, लेकिन गलियों का मजा भरपूर लिया.
ऋतिक रोशन की 'रामायण' पर प्रोड्यूसर ने दी बड़ी जानकारी, फिल्म में होंगी ये धमाकेदार चीजें
'उड़ता पंजाब', 'गजनी' और 'सुपर 30' जैसी फिल्में बना चुके प्रोड्यूसर मधु मंटेना की 'रामायण' बहुत लंबे समय से चर्चा में है. डायरेक्टर नितेश तिवारी ने कुछ साल पहले बताया था कि वो 'रामायण' को बड़ी स्क्रीन पर शानदार तरीके से उतारने की तैयारी कर रहे हैं. नितेश बताते रहे हैं कि ये उनका एक पैशन प्रोजेक्ट है और इसे वो इस तरह स्क्रीन पर उतारना चाहते हैं कि एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां इसे साथ बैठकर देखें.