scorecardresearch
 

'मेरा दिल ये पुकारे...' पर Madhuri Dixit ने पाकिस्तानी लड़की के डांस को किया कॉपी, भड़के लोग बोले- आपसे ये उम्मीद नहीं थी

माधुरी दीक्षित ने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा...' गाने के वायरल ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में माधुरी, पाकिस्तानी लड़की आयशा के डांस मूव्स को कॉपी करती हुई देखी जा सकती हैं. वायरल गाने पर माधुरी का डांस उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन कई यूजर्स माधुरी को इस गाने पर डांस करने पर ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित और पाकिस्तानी वायरल गर्ल
माधुरी दीक्षित और पाकिस्तानी वायरल गर्ल

'मेरा दिल ये पुकारे आजा...' गाने का फीवर सोशल मीडिया यूजर्स पर छाया हुआ है. इस गाने पर जबसे पाकिस्तानी लड़की आयशा का डांसिंग वीडियो वायरल हुआ है, तब से ये गाना इंस्टाग्राम रील्स पर ट्रेंड में है. सिर्फ लड़कियां ही नहीं, बल्कि कई लड़के भी आयशा की तरह डांस करके अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित का नाम भी जुड़ गया है. 

माधुरी ने पाकिस्तानी लड़की के डांस को किया कॉपी

बॉलीवुड की डीवा माधुरी दीक्षित ने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा...' गाने के वायरल ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में माधुरी पाकिस्तानी लड़की आयशा के डांस मूव्स को कॉपी करती हुई देखी जा सकती हैं. माधुरी फुल ग्रेस के साथ डांस कर रही हैं. उन्होंने इस ट्रेंड में फिर से जान डाल दी है. वायरल गाने पर माधुरी का डांस उनके फैंस को तो काफी पसंद आ रहा है. लेकिन कई यूजर्स माधुरी को इस गाने पर डांस करने पर ट्रोल कर रहे हैं.

 

माधुरी को क्या कह रहे यूजर्स?

एक यूजर ने माधुरी के डांस को वायरल गर्ल आयशा के डांस संग कंपेयर करके लिखा- उससे अच्छा नहीं है मैम सॉरी. एक दूसरे यूजर ने लिखा- प्लीज मैम ये ट्रेंड नहीं. एक अन्य यूजर ने लिखा- ये ट्रेंड अब इरिटेटिंग बन गया है.  एक अन्य यूजर ने लिखा- आपसे ये उम्मीद नहीं थी. 

Advertisement

 

 

दिलकश है माधुरी का लुक

वीडियो में माधुरी दीक्षित नेट की खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं. माधुरी की साड़ी पर हैवी वर्क हुआ है. एक्ट्रेस ने ईयरिंग्स और कंगन पहनकर अपने लुक में चार्म एड किया है. ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर में माधुरी स्टनिंग लग रही हैं. 

कौन है वायरल गर्ल?

वायरल वीडियो में डांस करते हुए नजर आ रही लड़की पाकिस्तान की है. लड़की का नाम आयशा है. वे एक टिकटॉकर भी है. आयशा ने अपने डांस का वीडियो 11 नवंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जो किसी शादी में शूट किया गया है. आयशा का वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया.  आम जनता से लेकर सेलेब्स तक, सभी आयशा के डांस को रीक्रिएट कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AYESHA (@oyee_ayesha)

 

'मेरा दिल ये पुकारे आजा...' गाने पर माधुरी दीक्षित के डांस पर लोगों ने तो अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे दी हैं. आपको कैसा लगा एक्ट्रेस का अंदाज बताना मत भूलिएगा. 

 

 

Advertisement
Advertisement