फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.सोशल मीडिया पर ईशा गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह मुंबई में एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं. पैपराजी संग एक फनी बातचीत का हिस्सा बनीं. इसके अलावा रुबीना दिलैक का ट्वीट देख फैंस परेशान हो गए हैं. यूं कहें कि उनका दिल टूट गया है.
Hrithik Roshan की नानी पद्मा रानी का 91 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थीं बीमार
एक दुखद खबर सामने आई है. ऋतिक रोशन की नानी का निधन हो गयाा है. पद्मा रानी ओमप्रकाश काफी समय से बेड पर थीं. वे 91 साल की थीं. पद्मा रानी फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश की पत्नी थीं. पिंकी रोशन सोशल मीडिया पर अपनी मां की तस्वीरें शेयर करती थीं.
Nikamma Review: बोरिंग और इरिटेटिंग है शिल्पा शेट्टी की फिल्म, अभिमन्यु की ओवरएक्टिंग करेगी दिमाग खराब
Nikamma Review: शिल्पा शेट्टी और अभिमानु दसानी की फिल्म निकम्मा रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को हमने देखा है और बता रहे हैं कि इसमें क्या कमियां और अच्छाई है. पढ़िए हमारा रिव्यू.
शादी करने के मूड में नहीं 'आश्रम की सोनिया', पैपराजी को भी दी सलाह, वीडियो
सोशल मीडिया पर ईशा गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह मुंबई में एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं. पैपराजी संग एक फनी बातचीत का हिस्सा बनीं. जब एक्ट्रेस ने पैपराजी के लिए पोज किया तो ईशा गुप्ता को एक पैपराजी ने दूसरे पैपराजी के बारे में बताया कि मैम, हमारा यह फोटोग्राफर शादी करने वाला है.
दुबई में राखी सावंत का आलीशान घर, ड्रामा क्वीन ने दिखाई झलक, Video
वीडियो की शुरुआत में राखी सावंत 'ये तेरा घर ये मेरा घर' गाना गाते हुए सभी का स्वागत करती हैं. इसके बाद वह अपने अपार्टमेंट के अलग-अलग हिस्सों को दिखाती हैं. वीडियो में राखी के लग्जूरियस घर के बेडरूम, बाथरूम और किचन को दिखा रही हैं.
Rajinikanth की फिल्म Jailer का पोस्टर रिलीज, फैन्स ने पूछा- ये जेल में शूट होगी क्या?
पोस्टर में खून लगा एक चाकू नजर आ रहा है जो ऊपर एक चेन से लटका हुआ है. बैकग्राउंड में एक पुरानी फैक्ट्री सी नजर आ रही है. तमिल और हिंदी भाषा में इस पोस्टर को रिलीज किया गया है. केवल साउथ ही नहीं, बल्कि रजनीकांत के नॉर्थ साइड के फैन्स भी इस फिल्म को देख सकेंगे.
Khatron Ke Khiladi 12 में नहीं चली Rubina Dilaik की बॉसगिरी, हुईं एविक्ट! ट्वीट देख फैंस का टूटा दिल
रुबीना दिलैक का ट्वीट देख फैंस परेशान हो गए हैं. यूं कहें कि उनका दिल टूट गया है. रुबीना ने ट्वीट कर लिखा है- बेइमानी के साथ जीतना वर्सेज ईमानदारी के साथ हारना... आप क्या चुनोगे? यूजर को डर है कहीं रुबीना एविक्ट ना हो गई हों. सच क्या है ये तो शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा.
फ्लॉवर बिकिनी में Urfi Javed ने फ्लॉन्ट की टोन्ड फिगर, ग्लैमरस तस्वीरों ने बढ़ाया टेम्प्रेचर
उर्फी जावेद का बिकिनी लुक हुआ वायरल. यैलो फ्लॉवर प्लान्टेड बिकिनी के साथ एक्ट्रेस ने कोई एक्सेसरीज कैरी नहीं की हैं. उर्फी जावेद का ये ग्लैमरस अवतार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. उर्फी अपने यूनीक लुक्स की वजह से सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हैं.
ब्लैक कटआउट गाउन में Nia Sharma का फेयर मेकअप देख चौंके फैंस, बोले- इतनी गोरी कैसे हो गईं?
सेंसेशनल ब्यूटी निया शर्मा के आपने अभी तक कई ग्लैमरस लुक देखे होंगे. निया का लेटेस्ट लुक सामने आया है जिसमें वे बला सी खूबसूरत लगी हैं. चार्मिंग डीवा निया गुरुवार को एक इवेंट में पहुंची थीं. जहां निया का सिजलिंग लुक देखने को मिला, ब्लैक कटआउट गाउन में निया स्टनिंग लगीं.
स्क्रीन पर पहले किसिंग सीन को लेकर Aamna Sharif की मेकर्स संग हुई थी बहस, फिर...
आमना शरीफ ने अपने पहले किसिंग सीन के बारे में बात की. जो वेब सीरीज आधा इश्क में फिल्माया गया था. आमना से पूछा गया क्या वे ओटीटी पर स्क्रिप्ट को लेकर चूजी रहती हैं क्योंकि कभी कभी काफी सारा स्किन शो रहता है. जानें इसके जवाब में आमना शरीफ ने क्या कहा?
जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त ने शुरू की 'बाप' की शूटिंग, सनी देओल बोले- ढाई किलो का हाथ लेके...
जैकी श्रॉफ ने खुद की फोटो संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती संग शेयर करते हुए लिखा, "जहां चार यार मिल जाएं, अरे चौथा किधर है भिड़ू?" इस फोटो से सनी देओल मिसिंग नजर आ रहे हैं. वह पहले दिन शूट पर नहीं पहुंच पाए हैं.