scorecardresearch
 

Film wrap: एल्विश को भेजा ED ने समन, 'एनिमल' की सक्सेस ने रातोरात बदली तृप्ति की किस्मत

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सूत्रों का कहना है एल्विश यादव को पहले इसी हफ्ते लखनऊ के ऑफिस में ED के सामने हाजिर होना था.

Advertisement
X
एल्विश यादव
एल्विश यादव

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किल में घिरे हैं. ED ने उन्हें समन किया है. प्रवर्तन निदेशायल ने 23 जुलाई को कोबरा कांड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए एल्विश को बुलाया है. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों बहुत चर्चा में हैं.

लीगल टीम करती है पहले स्क्रिप्ट की जांच, तब करण जौहर बनाते हैं फ‍िल्म, जानें क्यों?
बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर्स में से एक करण जौहर ने अब लीगल टीम रखने, इसकी जरूरत और विवादों के डर को लेकर बात की है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर्स में से एक करण ने बताया कि बॉलीवुड एक सॉफ्ट टारगेट बन चुका है और अक्सर इसे गैरजरूरी विवादों में घसीट लिया जाता है. 

कम नहीं हुईं एल्विश यादव की मुश्किलें, ED ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ
सूत्रों का कहना है एल्विश यादव को पहले इसी हफ्ते लखनऊ के ऑफिस में ED के सामने हाजिर होना था. लेकिन उन्होंने अपनी विदेश यात्रा और प्रोफेशनल कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए मोहलत मांगी थी. अब ईडी की तरफ से एल्विश को 23 जुलाई को जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है. 

Advertisement

'मिर्जापुर 3' के ठंडे भौकाल पर बोलीं शो की एक्ट्रेस, 'इस बार पॉलिटिक्स ज्यादा, नहीं दिखा सकते वायलेंस'
शेरनवाज ने बताया कि शो को उस तरह डिजाईन किया जाता है जैसा ऑडियंस फीडबैक देती है. पहले दो सीजन में जनता से ये फीडबैक मिला कि वायलेंस बहुत ज्यादा है. उनके खुद के परिवार को भी उनके साथ बैठकर इतनी वायलेंस देखने में दिक्कत होती थी. इसलिए इस बार सीजन में वायलेंस कम रखी गई. 

'एनिमल' की सक्सेस ने रातोरात बदली तृप्ति  की किस्मत, पहले लोग चाय तक नहीं पूछ रहे थे, बोले सिद्धांत
तृप्ति के 'धड़क 2' कोस्टार सिद्धांत ने बताया कि जब 'एनिमल' रिलीज हुई, तो वो दोनों अपनी फिल्म के शूट से इसका शो देखने गए थे और 'एनिमल' की कामयाबी के बाद उन्होंने कैसे तृप्ति के साथ लोगों का बिहेवियर बदलते देखा.

Tribhuvan Mishra CA topper trailer: दमदार एक्टर्स-चटपटी कॉमेडी, नए अंदाज में प्रह्लाद चा-ब‍िनोद दिखेंगे 
इस शो में दो बेहद दमदार एक्टर्स मानव कौल और तिलोत्तमा शोम लीड रोल में दिख रहे हैं. इन दोनों के साथ शो की सपोर्टिंग कास्ट में बहुत सारे ऐसे नाम हैं, जिन्हें अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में स्क्रीन पर जनता ने बहुत पसंद किया है. 'पंचायत' से पॉपुलर हुए फैजल मलिक और अशोक पाठक भी इस शो में हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement