
एक्ट्रेस शहनाज गिल के लिए यह महीना काफी मुश्किलों भरा गुजरा है. वह सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से बाहर आने की कोशिश में जुटी हुई हैं. 2 सितंबर को एक्टर ने अंतिम सांस ली थी. इनके निधन से पूरी टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री सन्न रह गई थी. बीच में खबर यह भी आई थी कि शहनाज गिल ने मुंबई छोड़ने का फैसला ले लिया है, लेकिन हाल ही में वह अपनी फिल्म 'हौंसला रख' के प्रमोशन के लिए पब्लिक में बाहर आईं. सभी खबरों पर उन्होंने विराम लगाया. हालांकि, प्रमोशन के दौरान शहनाज गिल थोड़ी खोई हुईं और दुखी नजर आईं. फैन्स इनके उसी हंसते चेहरे के वापसी को लेकर इंतजार में जुटे हुए हैं.
दिलजीत ने शेयर की फोटो
फैन्स और इंडस्ट्री के कई दोस्त शहनाज गिल को सपोर्ट कर रहे हैं. इसी बीच को-स्टार दिलजीत दोसांझ ने भी शहनाज गिल को सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की. साथ ही उन्होंने शहनाज को 'स्ट्रॉन्ग वुमन' भी बताया. इसके साथ ही दिलजीत ने शहनाज की इनर स्ट्रेंथ को लेकर भी पोस्ट लिखी. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फोटो पोस्ट करते हुए दिलजीत ने लिखा, "शुक्रिया शहनाज गिल. आप एक बेहद मजबूत महिला हैं. इसी तरह रहिएगा." इसके साथ ही दिलजीत ने अपने बाकी के को-स्टार और टीम का फिल्म के लिए शुक्रिया अदा किया.

बता दें कि हाल ही में फिल्म 'हौंसला रख' का नया गाना 'सरूर' रिलीज हुई है. दर्शकों से इस गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वीडियो में दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल नजर आ रहे हैं. फिल्म में इस गाने में शहनाज गिल का बेबी शावर चल रहा होता है, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल नजर आते हैं. फिल्म भी दिलजीत और शहनाज के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आती है.
शहनाज गिल-दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'हौंसला रख' ने बॉक्स ऑफिस पर की धमाकेदार ओपनिंग
मालूम हो कि फिल्म 'हौंसला रख' का जब ट्रेलर लॉन्च हुआ था तो ऑडियन्स को यह खूब पसंद आया था. दो दिन में ट्रेलर को 13 मिलियन व्यूज मिल गए थे. फिल्म को भी दर्शकों का खास प्यार देखने को मिल रहा है. खासकर पंजाब और दिल्ली में. पहली बार 'बंपर' शब्द का इस्तेमाल किसी रीजनल फिल्म के रिलीज पर इस्तेमाल में लाया जा रहा है जो हिंदी सर्किट में भी पॉपुलर हो रही है.