scorecardresearch
 

Film wrap: दलीप ताहिल को हुए 2 महीने की जेल, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों-सीरीज के ट्रेलर

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. दलीप ताहिल को 2 महीने की जेल की सजा सुनाने के अलावा उनपर 500 रुपये का जुर्माना भी लगा है.

Advertisement
X
दलीप ताहिल
दलीप ताहिल

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. शाहरुख खान के 'बाजीगर' को-स्टार दलीप ताहिल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक्टर को 2 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. दरअसल, साल 2018 में दलीप, हिट एंड रन केस में फंसे थे. इसके अलावा बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, दर्शकों को बढ़िया कंटेंट परोसने का काम कर रहे हैं.

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई टाइगर श्रॉफ की 'गणपत', 'यारियां 2' का भी बुरा हाल
टाइगर श्रॉफ को एक बार फिर 'गणपत' के साथ एक्शन अवतार में देखा गया है. उनके अलावा अमिताभ बच्चन और कृति सेनन भी फिल्म का हिस्सा हैं. हालांकि फिल्म कहानी और परफॉरमेंस की वजह से दर्शकों को लुभा नहीं पा रही है. शायद यही कारण है कि इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं मिली है.

Dalip Tahil: 'बाजीगर' फेम दलीप ताहिल को 2 महीने की जेल, 5 साल बाद ड्रंक ड्राइविंग केस में मिली सजा
दलीप ताहिल को 2 महीने की जेल की सजा सुनाने के अलावा उनपर 500 रुपये का जुर्माना भी लगा है. साल 2018 ड्रंक ड्राइविंग केस में कोर्ट ने ऑर्डर दिए हैं कि वो चोटिल हुई महिला को पांच हजार रुपये का भुगतान भी करें. 

Advertisement

Yaariyan 2 Review: भाई-बहन के रिश्तों पर एक फ्रेश ट्रीटमेंट है 'यारियां 2', म्यूजिक का भरपूर डोज
Yaariyan 2 Review: बॉलीवुड में भाई-बहन, खासकर कजिन के रिश्तों पर काफी कम फिल्में एक्सप्लोर की गई हैं. दिव्या खोसला की फिल्म 'यारियां 2', इसी अनोखे बॉन्डिंग पर बात करती है. 

'टाइगर 3' से 'एस्पिरेंट्स 2' तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों-सीरीज के ट्रेलर
बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, दर्शकों को बढ़िया कंटेंट परोसने का काम कर रहे हैं. हर हफ्ते नई फिल्मों और सीरीज के टीजर और ट्रेलर रिलीज किए जाते हैं, जो फैंस को आने वाले प्रोजेक्ट्स की झलक देते हैं. इस हफ्ते भी कुछ बढ़िया ट्रेलर रिलीज हुए हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.   

OTT trending: भौकाल मचा रहीं ये फिल्में-वेब सीरीज, कुछ गुदगुदाएंगी तो कुछ दिल दहला देंगी
नया हफ्ता, नई फिल्में और नई वेब सीरीज. इस वीकेंड अगर आप कुछ रोमांस से भरपूर देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर कुच फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement