गायक निक जोनास का कहना है कि उन्हें अकेले एलबम करना डरावना अहसास लगता है. वेबसाइट Femalefirst.co.uk के मुताबिक 22 साल के गायक को पहला एलबम जारी होने के बाद यह अंतरराष्ट्रीय सफलता मिली थी, लेकिन वह कहते हैं कि यह और डरावना अहसास होता है जब वह जोनास ब्रदर्स के ग्रुप में होते हैं.
टीवी शो 'एक्सेस हॉलीवुड लाइव' से बातचीत में जोनास ने कहा, 'यह बहुत शानदार डेढ़ साल रहा है, बेहद खास अनुभव रहा है और वह ऐसा अहसास रहा है जो मैंने आठ सालों में अपने भाई के साथ भी महसूस नहीं किया.'
जोनास करियर की शुरुआत में काफी घबराए हुए थे, लेकिन उन्हें खुशी है कि वह अपने प्रशंसकों से जुड़े हुए हैं.
इनपुट: IANS